The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Hindi remake of Telugu hit film RX 100 starring Ahan Shetty and Tara Sutaria in lead roles directed by Milan Luthria

इस धाकड़ साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक से एक्टर बनने जा रहे हैं सुनील शेट्टी के बेटे

इसमें फिल्म में वो आदमी पैसा लगा रहा है, जिसने 16 फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद सलमान खान की पिक्चर डायरेक्ट की.

Advertisement
Img The Lallantop
अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर इस फिल्म को मिलन लूथरिया डायरेक्ट करेंगे.
pic
श्वेतांक
26 मार्च 2019 (Updated: 26 मार्च 2019, 03:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2017 में एक तेलुगू फिल्म आई थी 'अर्जुन रेड्डी'. एक डॉक्टर की कहानी थी, जो एक लड़की के चले  जाने के गम और नशे में भयानक तरीके से डूबा हुआ है. उस फिल्म को देशभर में बहुत पसंद किया गया. उसके रियल होने की तारीफ की गई. फिल्म में लीड रोल करने वाले विजय देवरकोंडा रातों-रात सुपरस्टार बन गए. एकाध टर्न-ट्विस्ट को छोड़कर ऑलमोस्ट उसी कॉन्सेप्ट पर 2018 में 'आर.एक्स.100' बनी, जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. अब इन दोनों ही फिल्मों का हिंदी रीमेक बन रहा है. आज हम 'आर.एक्स.100' की बात करेंगे, जिससे एक स्टारकिड अपना डेब्यू करने जा रहा है.
सुनील शेट्टी के दो बच्चे. अथिया और अहान शेट्टी. अथिया ने साल 2015 में सलमान खान प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हीरो' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब उनके भाई अहान भी फिल्मों में आ रहे हैं. अहान 2018 में आई तेलुगू फिल्म 'आर.एक्स. 100' की रीमेक से अपना एक्टिंग करियर शुरू करेंगे. इसलिए सबसे पहले ओरिजिनल फिल्म की कहानी जानते हैं.
फिल्म का नाम इसी बाइक के ऊपर 'RX 100' रखा गया है.
फिल्म का नाम उस बाइक के ऊपर 'RX 100' रखा गया है, जिसे कार्तिकेय का किरदार इस्तेमाल करता है. जो फोटो में दिख रही है. 

बिना स्पॉयलर वाली कहानी
'आर.एक्स.100' एक बेसिक लव स्टोरी है, जिसमे एक झन्नाटेदार ट्विस्ट आता है. होता है ये है कि एक लड़का है, जिसके मां-बाप नहीं है. एक आदमी ने पाला है, जिसे डैडी बुलाता है. डैडी का गांव में बहुत भौकाल है. दूसरी ओर है एक नेता, जिसकी एक बेटी है. डैडी और इस नेता की आपस में ठीक बनती है. इन दोनों दिग्गजों के बच्चों को आपस में प्रेम हो जाता है. शादी के लिए लड़की के घरवाले मना कर देते हैं. ऐसा लड़की बताती है. इस दुख में लड़का इलाका धुआं-धुआं किए बैठा है. बाद में कई टूटी कड़ियां जुड़ती हैं और जो पता चलता है वो हम आपको नहीं बताएंगे.
फिल्म के एक सीन में लीड कार्तिकेय और पायल का लीडिंग पेयर.
फिल्म के एक सीन में कार्तिकेय और पायल का लीडिंग पेयर.

इस फिल्म के साथ दिक्कत ये है कि इसमें एक 'कायदे' की चीज़ है, जिसे डिग्निटी के साथ नहीं डील नहीं किया गया. फिल्म अपने सबसे जरूरी हिस्से को बहुत हल्का करके आगे बढ़ जाती है. उम्मीद है कि हिंदी वाले वर्ज़न में इस चीज़ उसी तरीके से दिखाया जाएगा, जैसी वो असल में है.
कौन-कौन काम कर रहा है?
'आर.एक्स.100' में कार्तिकेय गुम्मकोंडा और पायल राजपूत ने लीड रोल्स किए थे. हिंदी वर्ज़न में इस जोड़ी को रिप्लेस करेंगे अहान शेट्टी और तारा सुतारिया. तारा फिहलाल अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलाप जावेरी डायरेक्टेड फिल्म 'मरजावां' में भी काम कर रही हैं. अहान की ये पहली और फिलहाल इकलौती फिल्म है.
तेलुगू फिल्म के हिंदी रीमेक में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया काम कर रहे हैं.
तेलुगू फिल्म के हिंदी रीमेक में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया काम कर रहे हैं.

कौन बना रहा है?
आर.एक्स.100 की अब तक अनाम हिंदी रीमेक को डायरेक्ट करेंगे मिलन लूथरिया. मिलन इससे पहले 'टैक्सी नंबर 9211', 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'दी डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्में बनाई हैं. उनकी आखिरी डायरेक्टेड फिल्म 'बादशाहो' थी, जिसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया. इसे प्रोड्यूस करेंगे साजिद नाडियाडवाला. साजिद ने 2014 में अपना डायरेक्टॉरियल डेब्यू किया था. सलमान खान की फिल्म 'किक' बतौर डायरेक्टर साजिद की पहली फिल्म थी. डायरेक्शन में कदम रखने से पहले वो 16 फिल्में प्रोड्यूस कर चुके थे.
कब आ रही है?
आएगी तब जब शूटिंग पूरी होगी. शूटिंग अभी चालू भी नहीं हुई है. फिल्म में काफी एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं, जिसके लिए अहान की ट्रेनिंग जारी है. तारा के ऑन बोर्ड आने के बाद दोनों एक साथ वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे हैं, ताकि स्क्रीन पर इनकी केमिस्ट्री फर्जी न दिखे. ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी टाइप लोकेशनों की रेकी की जा रही है. जून तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.


रीमेक ही रीमेक: इस भयानक वाली कल्ट क्लासिक फिल्म को दोबारा बनाया गया

Advertisement