अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत 200 साल तक राम लला के दर्शन करने क्यों नहीं गए? अब टूटेगी परंपरा!
ऐसी मान्यता है कि जब राम धरती से विदा हुए थे, तो उन्होंने अपना राज्य हनुमान के जिम्मे छोड़ दिया था. हनुमान यहां एक गुफा बना कर यहां रहते थे. और राम जन्मभूमि की देखरेख करते थे. इसी कारण इसे हनुमान गढ़ या हनुमान कोट कहा जाने लगा. जो बाद में हनुमानगढ़ी हो गया.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: अयोध्या पर संसद में बोले राहुल गांधी- 'राम भगवान की जन्मभूमि ने BJP को मैसेज दिया'