The Lallantop
Advertisement

'कच्चा बादाम, काला चश्मा...', 2022 के ये वायरल वीडियो देख लीजिए मज़ा आ जाएगा!

कतई क्रिएटिव लोग हैं!

Advertisement
From Kacha Badam to Mera Dil Ye Pukare, Viral Videos Of 2022
इस साल वायरल हुए वीडियो (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
प्रशांत सिंह
24 दिसंबर 2022 (Updated: 24 दिसंबर 2022, 04:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हम नए साल (New Year) के पड़ाव पर खड़े हैं. क्रिसमस (Christmas) भी आने को है. खुशियां, जिंगल बेल की तरह हमारे आस-पास हमें बहुत कुछ याद दिलाती रहती हैं. साल खत्म होने के पहले हम इन्हीं खुशियों और यादगार पलों को जी लेना चाहते हैं. एक बार फिर से. इन्हें जीने के हमारे अलग-अलग तरीके हो सकते हैं. कोई पार्टी करता है. कोई बंद कमरे में फेवरेट गाने पर ठुमके लगाता है. तो कोई एकांत में बैठ फोन चलाता है.

लेकिन सोशल मीडिया (Social Media viral) पर मौजूद खुशी से सराबोर कर देने वाले वायरल वीडियो सबको पसंद आते हैं. यहां कोई “इफ एंड बट” भी नहीं होता. सोशल मीडिया पर हम सब बराबर हैं. एलगोरिदम जो परोसता है हम सबको एक साथ परोसता है. फिर चाहे आपको चिकन कोरमा पसंद हो या जलेबी. तो साल खत्म होने से पहले सोशल मीडिया की थाली पर परोसे गए वायरल वीडियोज के बारे में जानते हैं. ये भी जानेंगे कि ये वीडियोज किन कमाल के लोगों के थे.

# भुबन का कच्चा बादाम (Kacha Badam)

सोशल मीडिया पर इस साल के सबसे ज्यादा वायरल हुए वीडियो में से एक. इंस्टा, फेसबुक या ट्विटर चलाते हैं तो आपने ये गाना ना सुना ही होगा. यूट्यूब से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स पर ये गाना साल भर छाया रहा. हर कोई इस गाने पर थिरकता हुआ नजर आया.

गाने की बात करें तो ये गाना पश्चिम बंगाल के भुबन बडयाकर नाम के शख्स की क्रिएटिविटी की देन है. बडयाकर मूंगफली बेचने के लिए इस प्यारे गाने को गाते नजर आते हैं. इसी का वीडियो इस साल वायरल हुआ था. वायरल वीडियो से बडयाकर को इतना फेम मिला की पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी उन्हें सम्मानित किया. इसके बाद बडयाकर का एक और गाना “होबे नाकी बो” लॉन्च हुआ. इस गाने को सिर्फ दो दिन में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था.

# काला चश्मा पर क्विक स्टाइल (Quick Style)

इंस्टाग्राम रील्स ने इस साल बहुत से लोगों को फॉलोवर्स के रूप में गजब का फैन बेस दिया. इनमें से एक था नॉर्वे का ऑल मेन डांस क्रू. क्विक स्टाइल नाम के इस डांस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गानों पर डांस परफॉरमेंस कर धूम मचा दी. सोशल मीडिया पर इस रील के कहर का आलम ये था कि लोग अपने दोस्तों की शादी में इनके मूव्स कॉपी करते नजर आए.

इस ग्रुप की सबसे पहली रील “काला चश्मा” गाने पर थी. इस रील ने नॉर्वे के इस डांस ग्रुप को वायरल सेंसेशन बना दिया. ग्रुप में मौजूद लोगों के डांस एक्सप्रेशन देख सोशल मीडिया पर लोग शादी के डांस याद करने लगे. इसके बाद क्विक स्टाइल ग्रुप ने ‘चुरा के दिल मेरा’, ‘तुमसे मिल के दिल का है जो हाल’ जैसे गानों पर कई वायरल वीडियो बनाए.

# पाकिस्तान से ये दिल पुकारा  

लता मंगेशकर का ये गाना. साल 1954 में आया था. लेकिन पाकिस्तान की आयशा की एक रील ने ये गाना लोगों की जुबान पर वापस ला दिया. आयशा (Ayesha) शादी के एक फंक्शन में इस गाने पर डांस कर रातों-रात वायरल हो गईं. वो अपनी सबसे अच्छी दोस्त की शादी में परफॉर्म कर रही थीं.

इस गाने की रील वायरल होने के बाद से कई लोगों ने इसपर रील बनाकर डाली. इसमें माधुरी दीक्षित से लेकर कैटरीना कैफ तक के नाम शामिल हैं. आयशा की इस रील को अभी तक 23 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

# तंजानिया के किली पॉल और नीमा पॉल ने मचाई धूम

सोशल मीडिया की एक खासियत है. यहां किसी भी तरह की कोई दीवार नहीं लगी है. कोई भी कुछ भी देख सकता है. वो भी कहीं से. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हुआ. जिसका कनेक्शन तंजानिया से है. तंजानिया के रहने वाले किली पॉल और नीमा पॉल की कई रील्स इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब पर खूब चली. यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रोग्राम मन की बात में भी किली के बारे में बात की थी.

किली पॉल की बॉलीवुड के गानों पर लिप सिंग की तारीफ हर जगह हो रही है. किली ने आज तक की ट्यून पर भी डांस वीडियो शेयर किया. जिसको 7 लाख से ज्यादा लोगों लाइक किया है और एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. किली ने कच्चा बादाम गाने पर भी डांस वीडियो डाला था. जिसको अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.

# भाई-बहन का प्यार भरा वीडियो

मन को प्रफुल्लित करने वाला ये वीडियो जराह और जोहान का है. जराह और जोहान भाई-बहन हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में लड़की कहती है, “ये मेरा भाई है”. इसके बाद वो इंतजार करती है कि उसका भाई बोलेगा. लेकिन भाई थोड़ा शर्माता है. तो लड़की फुसफुसाकर कहती है, “बोलो ना ये मेरी बहन है.” जिसके बाद लड़का बोलता है ये मेरी बहन है और यहां नूडल्स खाने का कंपटीशन चल रहा है.  

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.
 

वीडियो: 'झूमे जो पठान' में सबसे खलने वाली चीज़ खुद शाहरुख खान लग रहे हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement