The Lallantop
Advertisement

कौन हैं 'इस्लाम का विरोध' करने वाले वाले डच सांसद गीर्ट वाइल्डर्स, जो नूपुर का समर्थन कर रहे हैं?

गीर्ट का नीदरलैंड्स की सियासत में अच्छा खासा प्रभाव है. उनकी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी धुर दक्षिणपंथ वाली है. गीर्ट एंटी इस्लामिक हैं और एंटी इमीग्रेशन भी.

Advertisement
Geert Wilders with Nupur Sharma controversial comment on Prophet Muhammad
नूपुर शर्मा के पक्ष में लगातार बोलने वाले गीर्ट की राजनीति धुर दक्षिणपंथी है. (फोटो सोर्स- AFP, PTI)
pic
शिवेंद्र गौरव
9 जून 2022 (Updated: 9 जून 2022, 11:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीदरलैंड्स के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स (Dutch MP Geert Wilders) हिंदुस्तान में चर्चा वाला नाम बन गए हैं. पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक बयान के बाद बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का कड़ा विरोध हुआ. करीब एक दर्जन इस्लामिक देशों ने नूपुर के बयान का विरोध किया. कुवैत और ईरान जैसे देशों ने भारत से सार्वजनिक माफ़ी मांगने को भी कहा. इसी दौरान गीर्ट विल्डर्स नूपुर के समर्थन में उतर आए. इस घटनाक्रम के बहाने के एक बार फिर से कट्टरपंथ पर निशाना साधा. अपनी राजनीतिक शुरुआत से लेकर अबतक गीर्ट धुर-दक्षिणपंथी नेता के बतौर जाने पहचाने जाते हैं. गीर्ट का पूरा चिट्ठा बांचेंगे. उससे पहले हाल-फिलहाल गीर्ट ने जो कुछ कहा, उसे संक्षिप्त में जान लेते हैं.

पैगंबर मुहम्मद के बारे में हालिया विवाद पर गीर्ट बोले,

‘किसी देश को अर्थव्यवस्था से जुड़े कारणों के लिए अपनी आजादी नहीं खत्म करनी चाहिए. किसी को भी सच बोलने के लिए न ही सजा मिलनी चाहिए और न ही माफी मांगनी चाहिए. आजादी दांव पर लगी है. भारत और नीदरलैंड्स जैसे लोकतांत्रिक देशों में कानून का शासन है. यह तय करने के लिए अदालतें हैं कि क्या किसी ने सीमा पार की है. न कि भीड़, जो किसी को मारने की धमकी देती है. उन्होंने (नूपुर शर्मा) ने जो कहा, आप उसे पसंद या नापसंद कर सकते हैं. फ्रीडम ऑफ़ स्पीच लोकतंत्र की सबसे जरूरी वैल्यूज़ में से एक है.’

इंडिया टुडे से  बात करते हुए गीर्ट ने ये भी बताया कि नूपुर ने जो कुछ कहा, उसका समर्थन करने के चलते उन्हें भी जान से मार देने की धमकियां मिली हैं. गीर्ट बोले,

‘चूंकि मैंने नूपुर शर्मा को सपोर्ट किया, इसलिए मुझे जान से मार देने की धमकी मिली. मुझे पता है नूपुर को क्या झेलना पड़ेगा. मुझे उनके साथ खड़े रहना है और उनका साथ देना है, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.’

गीर्ट आगे बोले,

'मैंने कुरान की आयतों के बारे में 'फ़ितना' नाम की एक मूवी बनाई. मैंने इस्लामिक आइडियोलॉजी की आलोचना की. जिसके लिए मुझे अल-कायदा, तालिबान और कई दूसरे सोर्सेज़ से फतवा मिला. मुझे अपना घर छोड़ना पड़ा. मैं सरकार के दिए एक सेफ़ हाउस में रहा. मेरी व्यक्तिगत आजादी छिन गई. 17 साल तक मैं बिना पुलिस की जानकारी के सड़कों पर नहीं घूम सकता था.'

गीर्ट ने अपने देश में इस्लाम पर बैन का अभियान भी चलाया था. गीर्ड विल्डर्स का मानना है कि सभी देशों को असहिष्णु लोगों के प्रति सहिष्णु होना बंद कर देना चाहिए. हालांकि, इन विचारों के लिए गीर्ट की आलोचना होती रही है. उनके ऊपर नफरत फैलाने के आरोप लगते रहे हैं.

नूपुर शर्मा के बयान को लेकर आतंकी संगठन अल-कायदा ने भारत में आत्मघाती हमलों की धमकी दी. गीर्ट ने कहा कि भारत को इन धमकियों से नहीं डरना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि नूपुर के बयान की आलोचना करने वाले इस्लामिक देश अपने देश में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न करते हैं.

कौन हैं गीर्ट वाइल्डर्स

गीर्ट का नीदरलैंड्स की सियासत में अच्छा खासा प्रभाव है. उनकी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी धुर दक्षिणपंथ वाली है. गीर्ट एंटी इस्लामिक हैं और एंटी इमीग्रेशन भी. साल 1998 से गीर्ट नीदरलैंड्स के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव्स के सदस्य हैं और नीदरलैंड्स के तीसरे सबसे बड़े दल 'पार्टी फॉर फ्रीडम' (Partij voor de Vrijheid; PVV) के संस्थापक हैं. इस पार्टी पर दक्षिणपंथी राष्ट्रवाद का ठप्पा बताया जाता है.

ग्रीट विल्डर्स की पैदाइश साल 1963 में 6 सितंबर की है. जगह नीदरलैंड्स का वेनलो शहर. गीर्ट एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए थे. दक्षिण-पूर्वी नीदरलैंड्स में जर्मन सीमा से लगे एक इलाके में गीर्ट का बचपन बीता. इसके बाद वेनलो के एक स्कूल से सेकेंडरी एजुकेशन ली और फिर क़ानून की पढ़ाई की. साल 1981 से 1983 तक गीर्ट इजरायल रहे और फिर मध्य-पूर्व एशिया घूमा. इसी दौरान उनके विचार इस्लाम विरोधी बनने शुरू हुए. वापस आए तो नीदरलैंड्स में हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में काम शुरू किया. और साल 1997 में लिबरल पीपल्स पार्टी फॉर फ्रीडम एंड डेमोक्रेसी (VVD)की तरफ़ से उट्रेच शहर की काउंसिल के मेंबर बन गए.

इसके बाद जब सांसद बने तो गीर्ट उतने लोकप्रिय नेता नहीं थे. लेकिन ये दौर था जब नीदरलैंड्स में एंटी इस्लामिक बयार चलना शुरू हो रही थी. साल 2004 में नीदरलैंड्स के एक फिल्मकार थियो वैन गॉग और उनके साथी सोमालियन डच एक्टिविस्ट यान हिर्सी अली की एक फिल्म आई थी. नाम था- सबमिशन पार्ट-1. फिल्म में मुस्लिम समाज में महिलाओं की स्थिति की आलोचना की गई थी और 2 नवंबर 2004 के रोज थियो वैन गॉग की मोहम्मद बौएरी नाम के एक इस्लामिक कट्टरपंथी ने हत्या कर दी. इस हत्या के बाद  नीदरलैंड्स के लोगों में गुस्सा था और इस गुस्से की आवाज बने गीर्ट. 

इससे पहले एक नेता की हत्या हुई थी. उनका नाम था- पिम फोर्टुइन. साल 2002 में इनकी भी हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले एनिमल राइट एक्टिविस्ट ने कहा था कि पिम मुस्लिमों का शोषण कर रहे थे, इसलिए उन्हें मार दिया. गीर्ट ने इस्लाम को फासीवादी विचारधारा बताया. नीदरलैंड्स में मुस्लिमों के आने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही. और इसके बाद बहुत कम वक़्त में  पिम के समर्थक गीर्ट के फॉलोअर बन गए.

गीर्ट की धुर दक्षिणपंथी राजनीति

साल 2004 में गीर्ट अपनी शुरुआती पार्टी VVD के खिलाफ़ चले गए. वजह ये रही कि VVD तुर्की के यूरोपीय संघ में शामिल होने का समर्थन कर रही थी और गीर्ट इसके खिलाफ़ थे. तनातनी बढ़ी तो गीर्ट ने पार्टी छोड़ दी और साल 2006 में अपनी पार्टी ' 'पार्टी फॉर फ्रीडम' (PVV)खड़ी कर दी. 2006 के संसदीय चुनाव में PVV ने 9  सीटें जीतीं. गीर्ट इस वक़्त इस्लाम के खिलाफ़ और ज्यादा बयानबाजी करने लगे थे. साल 2007 में गीर्ट ने प्रपोजल दिया कि नीदरलैंड्स में कुरान पर प्रतिबंध लगा दिया जाए. 

साल 2008 में गीर्ट ने एक विवादास्पद शॉर्ट फिल्म बनाई. 'फितना' नाम से. इसमें इस्लामिक आतंकी घटनाओं को कुरान से जोड़कर दिखाने की कोशिश की गई है. इस फिल्म को प्रोफ़ेशनल डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिले, तो गीर्ट ने इसे इंटरनेट पर रिलीज कर दिया. इसके बाद फरवरी 2009 में गीर्ट तब सुर्खियों में आए जब उन्हें UKमें एंट्री से रोक दिया गया. वजह कि कुछ दिनों पहले उनके खिलाफ़ नीदरलैंड्स की एक कोर्ट में मुस्लिमों के प्रति नफरत फैलाने का मामला शुरू हुआ था. ब्रिटिश अधिकारियों की तरफ़ से कहा गया कि उनके आने से सामाजिक ताना-बाना बिगड़ने का ख़तरा है. हालांकि, बाद में ये बैन हटा दिया गया. कोर्ट में जिन आरोपों पर सुनवाई चल रही थी, जून 2011 में गीर्ट उनमें बरी हो गए.

डच सांसद गीर्ड वाइल्डर्स. (फोटो: ट्विटर)

इधर गीर्ट की पार्टी चुनावी तौर पर अच्छा प्रदर्शन करती रही. साल 2009 में यूरोपीय संसद के चुनाव में PVV को चार सीटें मिलीं. कुल वोट शेयर भी करीब 17 फ़ीसद रहा. जबकि साल 2010 के संसदीय चुनावों में पीवीवी ने 15 सीटें हासिल कीं. हालांकि ये चुनाव आर्थिक मुद्दों पर लड़ा गया था. लेकिन PVV का अप्रवासियों की आमद के खिलाफ़ दिया गया बयान जनता को पसंद आया था. VVD और क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स की गठबंधन की सरकार बनी. और इस नई सरकार में गीर्ट और उनकी पार्टी भी शामिल हुई. लेकिन एक साल के अंदर ही गीर्ट सरकार के खिलाफ़ हो गए. उनका कहना था कि सरकार खर्चे कम करने के लिए सरकारी योजनाएं बंद कर रही है और अप्रैल 2012 में उन्होंने सरकार से समर्थन वापस ले लिया. सरकार गिर गई. इसके बाद सितंबर 2012 में फिर चुनाव कराए गए. जिनमें गीर्ट की पार्टी PVV को नुकसान हुआ. कुल 9 सीटें गंवानी पड़ीं. वोटर्स का रुख लेबर पार्टी और VVD की तरफ़ शिफ्ट हो गया था.

नफरत फैलाने का आरोप

साल 2013 में यूरोस्केप्टिक पार्टियां पूरे यूरोपीय यूनियन में बढ़ रही थीं. और नवंबर 2013 में गीर्ट ने फ्रांस के नेशनल फ्रंट की नेता मरीन ले पेन के साथ गठबंधन की घोषणा की. इस जोड़ी ने यूरोपीय संसद में एक गठबंधन बनाया. इरादा था कि यूरोपियन यूनियन में नौकरशाही ख़त्म करेंगे और इमीग्रेशन पर सख्त कंट्रोल कायम करेंगे. मई 2014 में हुए चुनावों में ले पेन ने तो फ्रांस में बड़ी जीत दर्ज की. लेकिन गीर्ट की पार्टी PVV को नीदरलैंड्स की जनता ने खारिज कर दिया. इसके बाद मार्च 2017 के आम चुनाव में PVV को 20 सीटें मिलीं. हालांकि गीर्ट की उम्मीद इससे कहीं ज्यादा थी.

साल 2014 में 12 मार्च के दिन हेग में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान भी गीर्ट पर लोगों के बीच नफरत फैलाने और एक वर्ग का अपमान करने का आरोप लगा. गीर्ट ने कहा कि मोरक्को के लोग नीदरलैंड्स में कम आएं, इसकी व्यवस्था करेंगे. हालांकि साल 2016 में इसे लेकर गीर्ट के खिलाफ़ मामला भी चला, लेकिन कोर्ट ने आखिर में उन्हें बरी कर दिया. इसी तरह इसी साल अप्रैल के महीने में पाकिस्तान में गीर्ट वाइल्डर्स के खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए एक याचिका डाली गई. इस याचिका में कहा गया था कि गीर्ट के ईशनिंदा के कामों ने 150 करोड़ मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया है. इसलिए नीदरलैंड के राजदूत को बुलाया जाए और गीर्ट की जोरदार ढंग से मुखालफत की जाए.

कुल मिलाकर कहें तो विचारधाराओं के आधार पर दुनिया भर में धड़े बनना और बिगड़ना नया नहीं है. और जहां तक गीर्ट और उनके बयानों की बात है, उनका सियासी सफ़र खुद सख्त दक्षिणपंथी आइडियोलॉजी के सहारे ज्यादा रहा है.

वीडियो देखें: ओवैसी पर कथित भड़काऊ भाषण के लिए FIR दर्ज, और भी कई चर्चित नाम शामिल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement