The Lallantop
Advertisement

FIR में जो उर्दू के शब्द लिखे जाते हैं उनका मतलब क्या होता है?

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि भैया सब उर्दू में डॉक्टरेट नहीं होते.

Advertisement
Img The Lallantop
अमूमन FIR में उर्दू के शब्दों की भरमार होती है.
pic
मुबारक
27 नवंबर 2019 (Updated: 27 नवंबर 2019, 12:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक दिलचस्प ऑर्डर जारी किया है. पुलिस से कहा है कि वो FIR में उर्दू और फ़ारसी के मुश्किल शब्दों की जगह आसान, समझ में आने वाले शब्द इस्तेमाल करें. कोर्ट की दिलचस्प टिप्पणी है कि हर कोई उर्दू में डॉक्टरेट नहीं होता. कोर्ट ने बाकायदा चार सौ के करीब शब्द छांट कर लिस्ट जारी की है.
मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर ने कहा कि दिल्ली पुलिस को एफआईआर समझ में आने वाली भाषा में दर्ज करनी चाहिए. ताकि शिकायत करनेवाला ये समझ सके कि जो उसने लिखवाया है, वो ठीक है भी या नहीं. ख़ास तौर से उर्दू और फारसी के उन शब्दों का इस्तेमाल तो बिल्कुल ही बंद कर देना चाहिए, जो बिना सोचे  समझे बरते जा रहे हैं. इस मामले में दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये कहा है. साथ ही 10 थानों की 10-10 यानी टोटल सौ एफआईआर कॉपीज़ भी पेश करने का ऑर्डर दिया. ताकि यह पता चल सके कि कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा है या नहीं. इस मामले में अगली सुनवाई 11 दिसंबर 2019 को होगी.
एक नमूना ये रहा.
एक नमूना ये रहा.

कोर्ट ने जो शब्द छांटकर लिस्ट बनाई है उसमें 381 शब्द हैं. हम उनमें से कुछेक के अर्थ आपको यहां समझा देते हैं. ताकि अगर आपका इनसे वास्ता पड़े तो आपके पल्ले तो पड़े कि लिखा क्या गया है.
अरसाल - प्रस्तुत. अफसरान बाला - उच्च अधिकारी. इक़बाल - स्वीकार. इस्तगासा - शिकायत, कंप्लेंट. काबिल दस्त अंदाज़ी - संज्ञेय अपराध. ऐसा अपराध जिसमें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को वॉरंट की ज़रूरत नहीं होती. ख़ाना तलाशी - यानी की सिंपली तलाशी. सर्च तफ्तीश -  जांच, इन्वेस्टिगेशन ज़ेर-ए-तफ्तीश - जांच जारी सज़ायाफ्ता - सज़ा काट चुका व्यक्ति तहरीर - लेख, आर्टिकल, एप्लीकेशन तामील - पालन दरयाफ्त - पूछताछ फेहरिस्त - सूचि, लिस्ट. मुसम्मी - नाम से पहले लगने वाला श्री, मिस्टर मुद्दई - शिकायतकर्ता मज़कूरा - घायल पुरुष मज़कूरिया - घायल स्त्री मौसूल - प्राप्त, रिसीव्ड नकुलात - नकल प्रतियां, डुप्लीकेट कॉपीज़. सरज़द - घटित, happened बज़रिये - के माध्यम से, के द्वारा जामा तलाशी - व्यक्तिगत तलाशी मंज़ूरशुदा - स्वीकृत बाहुक्म - की आज्ञा से जिरह - बहस, तर्क मुतल्लिक - संबंधित मद्दे नज़र - ध्यान में रखते हुए मशकूक - संदिग्ध मिसल, मिस्ल - फ़ाइल, पत्रावली मुअत्तल - निलंबित मुआईना - निरीक्षण समायत - सुनवाई हलफ़न - शपथपूर्वक दीगर - अन्य ताज़िराते हिंद - भारतीय दंड संहिता
तो आइंदा से अगर आप FIR अपने नाम के आगे मुसम्मी लिखा देखें, तो फल मंडी का रुख न कीजिएगा. वो पुलिस आपको आदर दे रही है.


वीडियो:

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement