गाय का आखिरी पूर्वज 400 साल पहले मर गया था
पॉलिटिकल बातें तो होती रहती हैं, आज बात गाय की हिस्ट्री की. जिसका दूध पीते हैं, जिसे श्रद्धा से देखते हैं, वह आई कहां से?
Advertisement

फोटो - thelallantop
हमारे कक्का कहते हैं कि गाय को थोड़ा प्यार दो तो वह ज्यादा चाहती है. ज्यादा प्यार दो तो और ज्यादा. वह लाड़ की भूखी है. उसकी गर्दन सहलाओ तो आगे बढ़कर आपके कंधे पर मुंह झुका लेती है. यह गाय से हमारा प्रेम ही था कि कुछ लोग चालाकी से उसे 'पॉलिटिकल पशु' बना ले गए.

हिंदू मान्यताओं के हिसाब से समुद्र मंथन से निकली तमाम बेशकीमती चीजों में थी 'कामधेनु' गाय. इसमें थीं चमत्कारिक शक्तियां और उसके दर्शन मात्र से सब दुख हो जाते थे दूर. इसी गाय के लिए एक बार वसिष्ठ और विश्वामित्र में भसड़ भी हुई थी. खैर.तो गुरु आज के जमाने में जो गाय है, उसके पूर्वज थे ओरॉक. यों समझ लो कि सांड का भी महाजंगली रूप. बड़े बड़े सींग, दिखने में खतरनाक और पावरफुल. ताकत, मूर्खता और उजड्डपने से भरे हुए. 5000 ईसा पूर्व का टाइम था. बाद में एशिया, अफ्रीका और यूरोप के मैदानी इलाकों के लोग मांस और चमड़े के लिए ओरॉक पालने लगे. फिर उनको लगा दूध का चस्का. दूध से जमाने लगे दही और फिर बनाने लगे पनीर. बस यहीं से रायता फैल गया. होड़ मच गई ओरॉक पालने की.

प्राचीन साउथ-वेस्ट अफ्रीका (मौजूदा नामीबिया) के 'खोईखोई' समाज के लोग भी गाय पर काफी आश्रित थे. इनमें से किसी ने गाय-बैल का इस्तेमाल खेती में नहीं किया. बल्कि सेंट्रल एशियाई लोगों की तरह अफ्रीकियों ने भी गाय का दूध पिया और उसका मांस खाया.शिकागो के ओरिएंटेल इंस्टीट्यूट में एक पुराना आर्ट-पीस रखा है जिसमें मिस्र का एक आदमी एक बछड़े की गर्दन काटता दिख रहा है.

आपको जानकर शायद हैरत हो कि भूमध्य देश (स्पेन, फ्रांस, इटली, तुर्की, मिस्र, ग्रीस आदि), वेस्ट एशिया और भारत का क्लाइमेट गाय के लिए बहुत अच्छा नहीं था. ये जगहें काफी सूखी थीं और घास भी पर्याप्त नहीं थी. यहां का मौसम भेड़ों के लिए ज्यादा मुफीद था. फिर भी यहां बहुतायत में और सफलतापूर्वक गायें पाली गईं.इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा गायें भारत में हैं. एक अंदाज़े के मुताबिक, दुनिया में 1.4 अरब गायें हैं जिनमें से 28 करोड़ सिर्फ भारत में हैं. इस आंकड़े को एक स्माइली के साथ इस तरह भी लिखा जा सकता है कि भारत में जितनी गायें हैं, उतनी अमेरिका में कारें भी नहीं हैं.
ये भी पढ़ें