The Lallantop
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: भरी अदालत में CJI Chandrachud वकील पर क्यों भड़के?

भारत के मुख्य न्यायाधीश की शिकायत है कि जब तक अदालत कुछ नहीं कहती, तब तक बैंक भी हाथ धरे बैठा रहता है.

Advertisement
18 मार्च 2024
Updated: 18 मार्च 2024 23:01 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुप्रीम कोर्ट भारत की सबसे बड़ी अदालत है. उसके फैसले को हुक्म कहा जाता है और उसका वज़न होता है संसद से पास हुए किसी कानून के बराबर. आप भारत के किसी कोने में हों, अदालत का हुक्म बराबरी से लागू होता है. लेकिन शायद मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित स्टेट बैंक भवन का मामला कुछ अलग है. कोर्ट पांत-पांत चल रही है, तो स्टेट बैंक डाल-डाल. इलेक्टोरल बॉन्ड पर कोर्ट के फैसले को 33 दिन हो गए, नियमित रूप से सरकार और बैंक लताड़ खा रहे हैं, लेकिन अब तक इलेक्टोरल बॉन्ड से संबंधित सारी जानकारी प्रकाश में नहीं आई. आज, माने 18 मार्च को एक बार फिर सुनवाई हुई और फिर आया एक बड़ा आदेश. क्या SBI अब वास्तव में बता देगा कि किसने पैसा दिया और किसने लिया, या कानून की कोई पतली गली अब भी बाकी है, जिसमें वो जाकर शरण लेगा. ये बात हम नहीं कह रहे हैं. भारत के मुख्य न्यायाधीश की शिकायत है कि जब तक अदालत कुछ नहीं कहती, तब तक बैंक भी हाथ धरे बैठा रहता है. आखिर क्यों CJI को ऐसा कहना पड़ा. आखिर कौन है, जिसके इशारे पर ये आना-कानी हो रही है. इन्हीं सवालों पर बात होगी आज बड़ी खबर में. नमस्कार, सौरभ द्विवेदी नाम है हमारा और आप देखना शुरू कर चुके हैं दि लल्लनटॉप शो.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

पॉलिटिकल मास्टरक्लास में बात झारखंड की राजनीति पर, पत्रकारों ने क्या-क्या बताया?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेगुसराय में कन्हैया की जगह चुनाव लड़ने वाले नेता ने गिरिराज सिंह के बारे में क्या बता दिया?
राष्ट्रकवि दिनकर के गांव पहुंची लल्लनटॉप टीम, गिरिराज सिंह, PM मोदी पर क्या बोली जनता?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: एक फैसले के बाद से मुंबई के मूलनिवासी, जो कभी नावों के मालिक थे, अब ऑटो चलाते हैं
मुंबई के मूल निवासी 'आगरी' और 'कोली' समुदाय के लोग अब किस हाल में हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार की महादलित महिलाओं ने जातिगत भेदभाव पर जो कहा, सबको सुनना चाहिए

Advertisement

Advertisement

Advertisement