The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Bihar Election 2020 final result of Supaul Vidhan Sabha constituency where JDUs Bijendra Prasad Yadav congress Minnatullah Rahmani LJPs Prabhash Chandra Mandal contested

सुपौल में नीतीश के एनर्जी मंत्री विजेंद्र प्रसाद को जनता ने आठवीं बार चुना या नहीं?

1990 से विजेंद्र प्रसाद इसी सीट से विधायक हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से दाएं: JD(U) के विजेंद्र प्रसाद यादव. कांग्रेस के मिन्नतुल्लाह रहमानी. LJP के प्रभाष चंद्र मंडल. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
pic
लालिमा
10 नवंबर 2020 (Updated: 11 नवंबर 2020, 08:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सीट का नाम- सुपौल विधानसभा सीट

ज़िला- सुपौल

जीत मिली-

नाम- विजेंद्र प्रसाद यादव पार्टी- JD(U) कुल वोट- 86174 वोटों का अंतर- 28099

हार गए-

नाम- मिन्नतुल्लाह रहमानी पार्टी- कांग्रेस कुल वोट- 58075

नाम- प्रभाष चंद्र मंडल पार्टी- LJP कुल वोट- 8515

Supaulपिछले चुनाव के नतीजे-

2015 में JD(U) ने विजेंद्र प्रसाद यादव को ही उतारा था. BJP ने किशोर कुमार को उतारा था. ये तो मुख्य कैंडिडेट्स थे. विजेंद्र को 82148 वोट मिले थे, किशोर कुमार को 44825. विजेंद्र ने 37323 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

2010 में भी JD(U) ने विजेंद्र प्रसाद यादव को टिकट दिया था. RJD ने रविंद्र कुमार रमन को और कांग्रेस ने प्रमोद कुमार सिंह को उतारा था. 15392 वोटों के अंतर से विजेंद्र ने जीत हासिल की थी.

सीट ट्रिविया-

- JD(U) का गढ़ मानी जाती है ये सीट. - साल 1990 से इस सीट पर विजेंद्र प्रसाद यादव का ही कब्ज़ा है. - 1990 और 1995 में जनता दल के टिकट पर विजेंद्र ने चुनाव लड़ा था, और जीत पाई थी. - 2000 में जनता दल टूटने के बाद जनता दल यूनाइटेड (JD(U)) के टिकट पर चुनाव लड़ा, और तब से लगातार काबिज़ हैं. - इस बार अगर विजेंद्र को जीत मिलती है, तो ये इस सीट से उनकी लगातार आठवीं जीत होगी. - विजेंद्र प्रसाद, नीतीश कुमार के कद्दावर नेता माने जाते हैं. बिहार सरकार में एनर्जी मिनिस्टर भी हैं. - 1990 से पहले इस सीट पर कांग्रेस का कब्ज़ा था.

Advertisement