The Lallantop
Advertisement

जब बैन किताबें बेचने और छापने के लिए रामप्रसाद बिस्मिल पर केस चला और वो जेल गए

बिस्मिल की जिंदगी के रोचक किस्से पढ़िए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
19 दिसंबर 2020 (Updated: 19 दिसंबर 2020, 05:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्कूल के दिनों में 15 अगस्त और 26 जनवरी को स्कूल जाते हैं. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, गाना उस दिन जरूर गाया जाता है. तब नहीं पता होता था ये गाना किसने लिखा है? फिर भगत सिंह के ऊपर फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह बनी. जिसमें ये गाना था. हिस्ट्री की किताबों में काकोरी की घटना पढ़ने के बाद धीरे-धीरे राम प्रसाद बिस्मिल को जानने लगे.

बिस्मिल ने मशहूर क्रांतिकारी संगठन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की शुरुआत की थी. चंद्रशेखर आजाद और अशफाक उल्ला खां भी उनके साथ जुड़े हुए थे. बाद में जब भगत सिंह का इस संगठन में दखल बढ़ा तब इसका नाम बदलकर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन हो गया.

बिस्मिल अच्छे कवि और शायर थे. उनकी रचनाएं लोकप्रिय थीं. बिस्मिल को साल 1918 में बैन किताबें छापने और बेचने के लिए पकड़ लिए गया. इसमें उनपर केस चला. बिस्मिल मैनपुरी षड़यंत्र केस में जेल गए. फिर 1925 में काकोरी षड़यंत्र के दौरान लखनऊ के पास ट्रेन से उन्होंने जर्मन पिस्तौलें लूट लीं. ये अंग्रेजी सेना के लिए ले जाई जा रही थीं. इसके लिए उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई.

बहुत कम लोग जानते हैं कि बिस्मिल ने गोरखपुर जेल में बंद रहने के दौरान एक आत्मकथा लिखी थी. इस आत्मकथा को उन्होंने अपनी फांसी से 2 दिन पहले पूरा किया था. 19 दिसंबर, 1927 को उन्हें फांसी दे दी गई. बाद में मशहूर पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी ने बिस्मिल की आत्मकथा को साल 1928 में प्रकाशित कराया.

बिस्मिल के क्रांतिकारी किस्से बड़े होने के साथ खूब पढ़े और सुने थे. उनके लिए मन में बहुत इज्जत थी. फिर 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म आई. नाम था गुलाल. इसमें पीयूष मिश्रा हारमोनियम लेकर सरफरोशी की तमन्ना गाते हैं. इस गीत में बोल पीयूष के ही होते हैं. अंतिम पंक्तियों में पीयूष मिश्रा गाते हैं-

ओ रे बिस्मिल काश आते आज तुम हिंदोस्तांदेखते की मुल्क सारा क्या टशन, क्या थ्रिल में है

मतलब ये निकलता है कि आजाद हिन्दुस्तान में भी बिस्मिल को प्रतिरोध का, विद्रोह का, बदलाव का प्रतीक माना जाता है. बिस्मिल का लिखा गीत सरफरोशी कि तमन्ना आज भी बच्चे-बच्चे की जबान पर रहता है.

आइए बताते है आपको बिस्मिल की जिंदगी की कुछ रोचक बातें-

बिस्मिल के जन्म से एक साल पहले उनकी मां ने एक और बेटे को जन्म दिया था. पर उसकी मौत हो गई. बिस्मिल भी जन्म के कुछ दिन बाद बहुत बीमार पड़ गए. उनके बाबा ने बहुत झाड-फूंक करवाई. हालांकि कुछ दिन बाद बिस्मिल खुद अच्छे हो गए.


बिस्मिल के पिता ने उन्हें हिंदी पढ़ाई. उर्दू उन्होंने एक मौलवी से सीखी.


बिस्मिल के बाद उनकी मां ने पांच लड़कियों और तीन लड़कों को जन्म दिया. बिस्मिल की दादी का कहना था कि लड़कियों को मार देना चाहिए. बिस्मिल के घर की यही परंपरा थी. इस बात का बिस्मिल की मां ने कड़ा विरोध किया. इसके बाद पहली बार बिस्मिल के घर में लड़कियों को बड़ा होने दिया गया.


14 साल की उम्र में बिस्मिल घर से पैसे चुराने और नशा करने लगे. पर बिस्मिल को तब भी पढ़ना बहुत पसंद था. और वो अक्सर चुराए हुए पैसों से किताबें और उपन्यास खरीद कर लाया करते थे.


बिस्मिल बड़े हुए तो एक दिन में 50-60 सिगरेट पी जाया करते थे. जब वो मुंशी इंद्रजीत और आर्य समाज के संपर्क में आए तो उन्होंने ये आदत छोड़ दी.


बिस्मिल कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते थे. पर उन्हें क्रांतिकारी संगठनों का काम-काज भा गया. और वो इधर चले आए. उन्होंने संगठन बनाया और पैसे जुटाना, हथियार खरीदना शुरू कर दिया.


कुछ दिन बाद बिस्मिल ने घर छोड़ दिया. और पूरी तरह से आज़ादी कि लड़ाई में कूद पड़े. बिस्मिल ने एक ऐसा ग्रुप बनाने की सोची जो पूरी आजादी के लिए डेडिकेटेड हो. पूरी आजादी बोले तो सेल्फ रूल.


काकोरी केस में पुलिस उनको पकड़ने के लिए पागलों की तरह ढूंढ रही थी. रात के 4 बजे पुलिस उनके घर पहुंची. जहां बिना किसी विरोध के बिस्मिल ने खुद को गिरफ्तार करने दिया.


बिस्मिल को जिला कलेक्टर से पता चला कि उन्हें मौत की सजा हुई है. अंग्रेजों ने उन्हें सरकारी गवाह बनने का लालच दिया. और कहा कि उनकी सजा बहुत कम कर दी जाएगी. छूटने के बाद उन्हें इंग्लैंड भेज दिया जाएगा. लेकिन बिस्मिल अंग्रेजों के झांसे में नहीं आए.


अपनी आत्मकथा में बिस्मिल ने पूरा का पूरा एक चैप्टर अशफाकुल्लाह खां को डेडीकेट किया है. इसमें उन्होंने अशफाक की तारीफ करते हुए लिखा है कि अपने परिवार और समाज के दबावों के बावजूद भी वो मेरा दोस्त बना रहा. ये इसलिए कि अशफाक मुस्लिम थे.


अपनी आत्मकथा के अंतिम में बिस्मिल ने एक किस्से का जिक्र किया है. सजा के बाद एक दिन एक पुलिस वाले ने उनपर विश्वास कर उन्हें हथकड़ी लगाए बिना बैठा दिया. और मज़े में अखाड़ा देखने चला गया. उस वक्त बिस्मिल के पास मौका था कि वो भाग निकलें और खुद को मौत की सजा से बचा लें. लेकिन बिस्मिल ने तय किया कि वो उस पुलिस वाले का विश्वास नहीं तोड़ेंगे.


ये भी पढ़ें:

परमवीर जोगिंदर सिंह की कहानीः जिन्हें युद्धबंदी बनाने वाली चीनी फौज भी सम्मान से भर गई

वो स्वदेशी के लिए आंदोलन कर रहा था, उस पर ट्रक चढ़ाकर मार डाला गया

'ऐ मेरे वतन के लोगों' किस डब्बी पर लिखा गया था जान लिया तो खोपड़ी भन्ना जाएगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement