अनुपम खेर हरफनमौला हैं. अलग रोल्स करने के लिए जाने जाते हैं. और जो भी किरदार निभाते हैं उसको नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं. शायद इसी वजह से वो बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को ट्रेन कर चुके हैं. ‘बड़े स्टार्स’ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि जिनकी बात हम आपको अभी-अभी बताने वाले हैं, वो इस वक़्त बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस हैं. यानी दीपिका पादुकोण.
हममें से काफी सारे लोग शायद ये नहीं जानते होंगे कि फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली दीपिका पहले अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में 3 महीने की ट्रेनिंग ले चुकी हैं. 5 सितंबर माने ‘टीचर्स डे’ वाले दिन दीपिका के ट्रेनिंग के दिनों का एक किस्सा सामने आया है.
जब अनुपम खेर ने दीपिका को रुला दिया
टीचर्स डे के मौके पर एक अख़बार ने अनुपम से जब पूछा कि अपने किसी स्टूडेंट की कोई रोचक बात बताइए तो अनुपम खेर ने बताया-
मुझे दीपिका के बारे में एक बात याद है. मेरा स्कूल जॉइन करने से पहले दीपिका एक सफल मॉडल थीं. वो सभी चीजों में बहत अच्छी थी, समय की पाबंद और हर चीज़ परफेक्शन से करती थीं. मैने दीपिका से कहा कि तुम यहां 3 महीनों के लिए आई हो तो तुम ब्रेक नहीं ले सकती हो. मुझे लगा वो हर चीज़ परफेक्शन के साथ करना चाहती हैं. और मेरा पॉइंट सिर्फ इतना था कि एक्टिंग सिर्फ परफेक्शन के बार में नहीं होती. इसमें कुछ चीजें रॉ, रफ़ भी होनी ज़रूरी हैं.
तो एक दिन दीपिका का ये परफेक्शनिस्ट रूल तोड़ने के लिए मैंने उसे एक्टिंग की एक एक्सरसाइज (Improvisation) दी. मैंने उनसे कहा तुम एक घर में बाई का काम करती हो. और इस किरदार में परफेक्शन की कोई ज़रूरत नहीं है. इस किरदार को ये नहीं पता कि नाइफ और फोक यानी चाक़ू और कांटे का यूज़ कैसे करते हैं. ये एक्सरसाइज़ करीब 45 मिनट तक चली. जब तक मुझे ऐसा नहीं लगा कि उन्हें समझ आ गया है. मुझे लगता है, वो रोने लग गई थीं!
ये तो हुई दीपिका बात. मगर ऐसे और कई एक्टर्स के किस्सों का हमें इंतज़ार करना चाहिए क्योंकि अनुपम खेर के स्टूडेंट्स की लिस्ट लंबी है. इस लिस्ट में वरुण धवन,कीर्ति कुल्हारी, ईशा गुप्ता, अर्जुन कपूर जैसे नाम भी शामिल हैं.
और एक राज़ की बात

अनुपम खेर मुंबई एक्टिंग स्कूल में टीचर बनने आए थे. मगर जब उन्होंने एक्टिंग स्कूलों को करीब से जाना तो लगा कि वो सब फेक या फिर कहें फ्रॉड हैं. वो इस बात से निराश तो बहुत हुए लेकिन फिर एक फैसला कर लिया कि अगर लाइफ में अगर कुछ बन गया तो सबसे पहले अपना एक एक्टिंग स्कूल खोलूंगा. और वही उन्होंने किया. 2005 में ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ नाम का एक एक्टिंग स्कूल खोल दिया.
Video: हफ़्ता पूरा नहीं हुआ और साहो ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का छप्पर फाड़ दिया