The Lallantop
Advertisement

जिसने सोमनाथ का मंदिर तोड़ा, उसके गांव जाने की इतनी तमन्ना क्यों थी अटल बिहारी वाजपेयी को?

वहां पहुंचकर वाजपेयी ने क्या महसूस किया?

Advertisement
Img The Lallantop
अटल बिहारी वाजपेयी गुजर गए हैं. उनकी हस्ती उनकी राजनीति से बनी थी. उसी हस्ती की ये पहचान थी कि वो हंसोड़ थे. खूब हंसते थे, खूब हंसाते थे. हाजिरजवाब थे. भारत के नेताओं में इतना सेंस ऑफ ह्युमर दिखता कहां है.
pic
स्वाति
16 अगस्त 2018 (Updated: 16 अगस्त 2018, 09:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ये उन दिनों की बात है, जब अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री हुआ करते थे. ये मोरारजी देसाई सरकार के दौर की बात है. सितंबर 1978 में वाजपेयी विदेश यात्रा पर अफगानिस्तान पहुंचे. उस समय वहां के प्रधानमंत्री थे हफिजुल्लाह अमीन. आप अब के अफगानिस्तान की सोचकर उस दौर के अफगानिस्तान की कल्पना मत कीजिएगा. दोनों में कोई मेल नहीं है. तब वहां खुशहाली थी. खुलापन था. चीजें बेहतर थीं.
एक दिन की बात है. वाजपेयी की वहां के विदेश मंत्री से बात हो रही थी. बातचीत के दौरान एकाएक वाजपेयी ने उनसे गजनी के बारे में पूछा. गजनी एक जगह है अफगानिस्तान में. वाजपेयी ने कहा कि वो गजनी देखना चाहते हैं. अफगान विदेश मंत्री बड़े हैरान हुए. बोले- गजनी तो कोई टूरिस्ट स्पॉट भी नहीं. आप भला क्यों जाना चाहते हैं वहां?
गजनी जाने की ख्वाहिश नई नहीं थी वाजपेयी की. वो बचपन से ही वहां जाना चाहते थे. अपने अपने एक भाषण में उन्होंने ये बताया था. भाषण का मौका था सावरकर जयंती. 1996 में इस मौके पर वाजपेयी पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहीं पर उन्होंने बताया:
अफगानिस्तान के अपने मेजबानों से मैंने कहा. मैं गजनी जाना चाहता हूं, गजनी. पहले मेरी बात उनकी समझ में नहीं आई. कहने लगे, गजनी तो कई टूरिस्ट स्पॉट नहीं है. गजनी में कोई फाइव-स्टार होटल भी नहीं है. गजनी में जाकर आप क्या करेंगे? गजनी में जाकर आप क्या देखेंगे? मैं उन्हें पूरी बात नहीं बता सकता था. मेरे हृदय में गजनी कहीं कांटे की तरह चुभ रहा है. जब से मैंने गजनी से आए एक लुटेरे की कथा पढ़ी है, और किशोरावस्था में पढ़ी है, मैं देखना चाहता था कि वो गजनी कैसा है.
वाजपेयी और आडवाणी की जोड़ी स्याह और सफेद के कॉन्ट्रास्ट जैसी थी. वाजपेयी जहां पार्टी का लिबरल चेहरा थे, वहीं आडवाणी सख्त और कट्टर हिंदुत्ववादी खांचे में फिट होते थे.
वाजपेयी और आडवाणी की जोड़ी स्याह और सफेद के कॉन्ट्रास्ट जैसी थी. वाजपेयी जहां पार्टी का लिबरल चेहरा थे, वहीं आडवाणी सख्त और कट्टर हिंदुत्ववादी खांचे में फिट होते थे.

जिस महमूद गजनवी ने बरसों पहले सोमनाथ मंदिर तोड़ा था, वो गजनी का ही रहने वाला था. वाजपेयी ने छुटपन में ही गजनवी के हमले का इतिहास पढ़ा था. वो तब से ही उस जगह को देखना चाहते थे. ताकि जान सकें कि गजनवी कितना ताकतवर था जो इतनी दूर गुजरात तक पहुंचकर सोमनाथ मंदिर को लूट पाया. सबसे बड़ी बात कि उसने इतना किया, लेकिन हिंदुस्तान में कोई भी उसे चुनौती तक नहीं दे पाया. वहां जाकर कैसा महसूस किया, इसको बताते हुए वाजपेयी के शब्द थे-
आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि अफगानिस्तान के इतिहास में गजनी की कोई जगह नहीं. गजनी छोटी सी जगह है. छोटा सा गांव है. कल्पना कीजिए. सैकड़ों साल पहले वहां धूल उड़ती थी. झोपड़ियां थीं. मगर एक लुटेरा लुटेरों को इकट्ठा करता हुआ सोने की चिड़िया को लूटने के लिए चला आया. वो लुटेरा सोमनाथ के मंदिर तक चला गया. पुजारी देखते रहे.



ये भी पढ़ें: 
जब केमिकल बम लिए हाईजैकर से 48 लोगों को बचाने प्लेन में घुस गए थे वाजपेयी

क्या इंदिरा गांधी को ‘दुर्गा’ कहकर पलट गए थे अटल बिहारी?

उमा भारती-गोविंदाचार्य प्रसंग और वाजपेयी की नाराजगी की पूरी कहानी

कुंभकरण के जागते ही वाजपेयी के गले लग गए आडवाणी

अटल बिहारी ने सुनाया मौलवी साब का अजीब किस्सा

नरसिम्हा राव और अटल के बीच ये बात न हुई होती, तो भारत परमाणु राष्ट्र न बन पाता

जब पोखरण में परमाणु बम फट रहे थे, तब अटल बिहारी वाजपेयी क्या कर रहे थे

क्यों एम्स में भर्ती किए गए अटल बिहारी वाजपेयी?

वीडियो में देखिए वो कहानी, जब अटल ने आडवाणी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement