अखिलेश मिश्रा. IAS अधिकारी हैं. यूपी ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत हैं. उनकी सड़क पर सब्जी बेचते हुए फोटो वायरल हो रही है. इस पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. किसी ने उनकी तारीफ की है तो कोई उन पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का आरोप लगा रहा है. कुछ ट्वीट देखिए फिर आगे बात करते हैं.
सही है अब आईएएस नेता भी बने गा। हीरो भी गायक भी सब्जी मंडी में सब्जी भी बेच रहे है।
— Sonu Kumar (@iamvindeshwari) August 26, 2021
ये सब सिर्फ सस्ती लोकप्रियता बटोरने का फंडा है और कुछ नहीं। अरे यार भई कौन आईएएस अफसर सब्जी बेचेगा…. जिसे अपने पद की गरिमा का तनिक भी खयाल नहीं होगा।
— चौकीदार-Ashutosh/RajanChaube (@AshutoshRajanC1) August 26, 2021
यह फोटो एक #आइएस अफसर अखिलेश मिश्रा की है इसमें साहब बाजार में सब्जी बेंचते नज़र आरहे हैं साइड पोस्टिंग के चलते सब्जी बेंच रहे #आईएएस अफसर #dr.akhilesh #mishra @suryapsingh_IAS
@SanjayAzadSln
@IASassociation
@uptransportdept
@yadavakhilesh
@aaprajeshrishi pic.twitter.com/FDehiOrz0S— PANKAJ KUMAR (@PANKAJKUMAR8052) August 26, 2021
मज़ाक़ मज़ाक़ में यूपी के आईएएस अफ़सर और परिवहन विभाग में विशेष सचिव डॉ. अखिलेश मिश्रा का सब्ज़ी बेचते फ़ोटो वायरल हो गया। बाद में डॉ. मिश्रा में सफ़ाई दी कि एक बुजुर्ग महिला के दुकान ताकने के अनुरोध पर उन्होंने ऐसा किया तो उनके परम मित्र ने फ़ोटो क्लिक करके फ़ेसबुक पर डाल दी। 😁 pic.twitter.com/RnRJ0zpLnQ
— sanjay tripathi 🇮🇳 (@sanjayjourno) August 26, 2021
IAS अफसर बेच रहे सब्ज़ी, ये महोदय है परिवहन विभाग से स्पेशल सेक्रेटरी अखिलेश मिश्रा। हालांकि तस्वीर वायरल हुई तो इनकी सफाई भी आ गई। 😊 @inextlive#सब्ज़ी_विक्रेता_आईएएसpic.twitter.com/Sz0jpc7cNN
— Dharmendra Singh (@Dharmendra_Lko) August 26, 2021
आईएएस अखिलेश मिश्रा उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी हैं. फोटो वायरल होने के बाद आ रही प्रतिक्रियाओं को देखते हुए उन्होंने अपनी तरफ से बयान जारी किया है. फेसबुक पर. इसमें आईएएस अधिकारी ने लिखा है,
मैं कल सरकारी कार्य से प्रयागराज गया था. वापस आते समय एक स्थान पर सब्ज़ी देखने के लिए रुक गया. सब्ज़ी विक्रेता एक वृद्ध महिला थी, जिसने मुझसे अनुरोध किया की मैं उसकी सब्ज़ी पर नज़र रखूं, वो एक पल में आती है. सम्भवतः उसका बच्चा दूर चला गया था. मैं यूं ही उसकी दुकान पर बैठ गया. इस बीच कोई ग्राहक और वो सब्ज़ी विक्रेता आ गई. (इसी दौरान) मेरे एक परम मित्र ने मेरी फ़ोटो खींची और मजाक में मेरे ही फ़ोन से फेसबुक पर पोस्ट बना दी और रात में (फोटो) डाल दी, जिसे मैंने स्वयं आज देर से देखा.

इस पोस्ट के बाद आई टिप्पणियों में कुछ लोगों ने अखिलेश मिश्रा का बचाव किया है, उनके व्यक्तित्व की तारीफ की है. कहा कि कुछ भी हो फोटो शानदार थी. वहीं कुछ ने कमेंट किया कि पोस्ट लिखकर सफाई देने की जरूरत क्यों पड़ी. कुछ ने मजाक भी किया है.
बहरहाल, आईएएस के रूप में अखिलेश मिश्रा सरकार के काम तो करते ही हैं, साथ में कविताएं भी करते हैं. किताब भी लिखी है ‘यूं ही’. अखिलेश मिश्रा प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है.
सोशल लिस्ट: शशि थरूर के नारियल फोड़ने पर बने मज़ेदार मीम