अगर आपको अब भी लग रहा है कि कोरोना वायरस सिर्फ भ्रम है और इससे डरने की जरूरत नहीं है तो नीचे लिंक में दिए दो वीडियो जरूर देखें. ये दोनों वीडियो बनारस के एक युवा समाजसेवी किशोर कांत तिवारी ने कोरोना से जूझते हुए बनाए थे. अब वे इस दुनिया में नहीं हैं. कोरोना वायरस ने उनकी जान ले ली. लेकिन इससे पहले किशोर ने अपने साथियों के साथ फेसबुक लाइव किया था. इसमें उन्होंने वायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 की भयावहता के बारे में बताया था.
किशोर कांत तिवारी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उन्होंने ये लंबा फेसबुक लाइव कर लोगों को इस बीमारी से आगाह किया था. उनके दोनों वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
👉कोरोना को #हल्के में मत लो
👉अब इनकी बात तो मान लो क्योंकि अंतिम समय में व्यक्ति की कभी #झूठ नहीं बोलता
हजारों गरीबों का सहारा,रोटी बैंक के संस्थापक किशोर कांत तिवारी का #अंतिम #निवेदन जिनका कोरोना से आज निधन हो गया
👉दो गज़ की दूरी,#मास्क है ज़रुरी 😷#घर पर रहें,#सुरक्षित रहे pic.twitter.com/hGD1lVzOHX
— Rishiraj Shanker (@rishirajshanker) April 15, 2021
रोटी बैंक चलाते थे किशोर कांत
वाराणसी के रहने वाले किशोर कांत तिवारी अपने अनूठे ‘रोटी बैंक’ के लिए जाने जाते थे. इसके जरिये वे कई गरीब और असहाय लोगों की मदद कर चुके थे. इस बैंक की मदद से किशोर ने कितने ही भूखों का पेट भरा था. किशोर कांत सामनेघाट इलाके में एक किराये के मकान में रहते थे. उनके साथ उनके माता-पिता और एक मित्र रोशन पटेल भी रहते हैं. रोटी बैंक चलाने के लिए बीएचयू के प्रोफेसर और वर्तमान में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पीके मिश्रा किशोर की मदद करते थे.
लेकिन कोरोना की चपेट में आने की वजह से उनकी मौत हो गई. इससे कुछ दिन पहले उन्होंने वीडियो बनाए थे, जो अब वायरल हो रहे हैं. इनमें उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे कोरोना को हल्के में न लें. 53 मिनट 39 सेकंड के वीडियो में उन्होंने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की बात कही थी. किशोर कांत तिवारी का ये पूरा फेसबुक लाइव यहां देखा जा सकता है.
क्या बताया?
किशोर कांत तिवारी ने अपने पहले वीडियो में बताया था कि उन्होंने सारी जांच करा ली थी, लेकिन रिपोर्ट में सिर्फ टाइफाइड निकला. डॉक्टर ने उन्हें जल्दी ही ठीक होने की बता कही थी. पिछले 10 दिनों से किशोर बुखार से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. कोई 5 दिन पहले हालत खराब होने पर उनका दो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया गया. फिर दो दिन पहले उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई थी. गुरुवार को किशोर कांत ने अंतिम सांस ली.
वीडियो – डॉ. दिलीप मावलंकर ने बताई चुनावी रैलियों और कुंभ से कोरोना फैलने की असली बात!