सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का डेली अपडेट एक जगह चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पधारे हैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए यश की केजीएफ 2 ने 20 दिनों में कितनी कमाई कर डाली, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 की कमाई कितनी रही और खतरों के खिलाड़ी 12 की पहली कंटेस्टेंट कौन बनीं.
1. सनडांस फिल्म फेस्टिवल की डेट अनाउंस हो गई
सनडांस इंस्टीट्यूट ने 2023 में होने वाले सनडांस फिल्म फेस्टिवल की अनाउंसमेंट कर दी. कोविड-19 की वजह से पिछले दो सालों से ये इवेंट नहीं हुआ था. इस बार ये फेस्ट 19 जनवरी 2023 से 29 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा.
2. सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी ‘फास्ट एक्स’?
विन डीज़ल इन दिनों ‘फास्ट एक्स’ की शूटिंग कर रहे हैं. खबर है कि ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी.
‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक इसका बजट 300 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 2300 करोड़ का होगा.
3. सिंगर-म्यूज़िशियन एल यांकोविक की बायोपिक में डैनियल
डैनियल रैड्क्लिफ जल्द ही अमेरिकन सिंगर और म्यूज़िशियन, एल यांकोविक की बायोपिक में दिखेंगे. जिसका टीज़र ट्रेलर आ गया.
फिल्म का नाम होगा, ‘वियर्ड: द एल यांकोविक’. मूवी इस साल के अंत तक रिलीज़ की जाएगी.
4. पॉडकास्ट में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कहानियां सुनाएंगे आमिर
‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज़ से पहले आमिर खान अपना पहला पॉडकास्ट लॉन्च करने जा रहे हैं. उनके इस शो का नाम होगा ‘लाल सिंह चड्ढा की कहानियां’ जिसमें वो फिल्म की मेकिंग से जुड़े किस्से सुनाएंगे.
5. सोनी पिक्चर्स ने खरीदे ‘वन इंडियन गर्ल’ के राइट्स
सोनी पिक्चर्स ने चेतन भगत की 2016 में आई किताब ‘वन इंडियन गर्ल’ के राइट्स खरीद लिए हैं.
Delighted to share that Sony Pictures International Productions has acquired the film adaptation rights to my novel ‘One Indian Girl’!
Any casting suggestions?@sonypicsfilmsin@sonypicsindia pic.twitter.com/fSAxm0MDTn— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) May 3, 2022
जल्द ही इसपर फिल्म की अनाउंसमेंट भी की जा सकती है.
6. ‘रनवे 34’ पर फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स का आरोप
अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे-34’ के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने बयान जारी किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म में पायलट की गलत छवि को दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म किसी भी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड नहीं है.
7. रबीन्द्रनाथ टैगोर पर बनी फिल्म 06 मई को होगी रिलीज़
विक्टर बैनर्जी और राइमा सेन की फिल्म ‘थिंकिंग ऑफ हिम’ 06 मई को इंडिया में रिलीज़ होगी. फिल्म रबीन्द्रनाथ टैगोर की ज़िंदगी पर बेस्ड होगी.
8. महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ का ट्रेलर आया
महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ का ट्रेलर आ गया. इसे 24 घंटे में 26 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
फिल्म 12 मई को थिएटर में रिलीज़ होगी.
9. ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ के नेक्स्ट सीज़न पर हो रहा काम
टीवी के फेमस शो ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ के तीसरे सीज़न को लेकर प्रड्यूसर जे. डी. मजेठिया ने हिंट दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि तीसरा सीज़न बनना ही चाहिए. फिलहाल हम इसे बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
10. ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की पहली कंटेस्टेंट बनीं रुबिना
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनी हैं ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबिना दिलैक. रोहित शेट्टी के इस शो को जल्द ही टेलीकास्ट किया जाएगा.
11. ‘केजीएफ 2’ ने 20 दिनों में कमाए 1100 करोड़ रुपए
यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ की कमाई का आंकड़ा 1100 करोड़ रुपए पार हो गया है. ईद के दिन फिल्म ने इंडिया में करीब 9 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं इसके हिंदी वर्जन ने 383 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
12. टाइगर की ‘हीरोपंती 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘केजीएफ 2’ के रॉकी भाई के सामने टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ का रंग कहीं फीका सा पड़ता दिख रहा है. पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई इस फिल्म की कमाई बहुत कम है. ‘हीरोपंती 2’ ने ईद पर करीब 2.30 करोड़ रुपए ही कमाए. ओवरऑल कमाई की बात करें तो इसने अभी तक 18 करोड़ रुपए कमाए हैं. 70 करोड़ के बजट में बनी ‘हीरोपंती 2’ की कमाई देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे जनता ने फिल्म को टोटली रिजेक्ट कर दिया है. कमाई देखकर ये कहना मुश्किल है कि फिल्म अपने बजट जितना पैसा भी कमा पाएगी.
13. 11 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी विजय की ‘बीस्ट’
विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. इसे 11 मई से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा.
14. अजय-सुदीप की हिंदी वाली बहस पर सोनू का बयान
अजय देवगन और किच्चा सुदीप की हुई हिंदी भाषा वाली बहस पर सिंगर सोनू निगम ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि अभी जहां देश में इतना कुछ चल रहा है वहां देश को और ना बांटें.
15. इस साल नहीं आएगा ‘कॉफी विद करण’ शो
करण जौहर ने आज सवेरे ट्वीट करके बताया कि इस साल ‘कॉफी विद करण शो’ नहीं आएगा. इसके पीछे क्या वजह है फिलहाल इसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
16. डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की ‘ताज़ा खबर’ में भुवन बाम
यू-ट्यूबर भुवन बाम ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. वो डिज़्नी की नई सीरीज़ ताज़ा खबर में नज़र आएंगे. शो को हिमांक गौर डायरेक्ट करेंगे.
तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इन्हें रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’, ‘KGF-2’ और ‘रनवे 34’ के आगे फीकी पड़ गई