फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन दी सिनेमा शो. आइए आज की खबरों पर बात करते हैं-
1) कपिल शर्मा के Netflix शो का ट्रेलर आया
कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स स्पेशल I am not done yet का ट्रेलर आया. इस क्लिप में कपिल अपने विवादित ट्वीट्स पर बात करते हैं. साथ ही ये भी बताते हैं कि वो ट्वीट उन्होंने शराब के नशे में किए थे. पीएम मोदी पर किए ट्वीट के लिए उन्हें 9 लाख रुपए खर्च करने पड़े. कपिल का ये स्टैंड अप 28 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है. फिलहाल उस स्पेशल स्टैंड अप का ट्रेलर देखिए-
2) अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी बायोपिक से करेंगी वापसी
अनुष्का शर्मा ‘ज़ीरो’ के बाद बतौर एक्टर वापसी करने जा रही हैं. वो इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में Chakda Xpress में नज़र आएंगी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया गया है. अनाउंसमेंट टीज़र आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-
3) अमेज़न प्राइम ने 22 करोड़ में खरीदे पुष्पा के स्ट्रीमिंग राइट्स
थिएटर्स के बंद होने की वजह से ‘पुष्पा’ को 8 जनवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा. खबरों के मुताबिक इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स अमेज़न ने 22 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. जबकि इसमें फिल्म का हिंदी वर्ज़न शामिल नहीं है.
4) अमिताभ बच्चन का स्टाफ निकला कोविड पॉज़िटिव
अमिताभ बच्चन के घर काम करने वाले कुल 31 हाउसहेल्प्स की कोरोना जांच करवाई गई थी. इसमें से एक शख्स कोविड पॉज़िटिव पाया गया है. अमिताभ ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग पर दी. उन्होंने लिखा, अभी घरेलू कोविड मामले से डील कर रहा हूं. आपसे बाद में कनेक्ट करूंगा.
5) कैटरीना और विजय सेतुपति की फिल्म की शूटिंग कैंसिल
कटरीना कैफ और विजय सेतुपति, श्रीराम राघवन डायरेक्टेड फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में काम कर रहे हैं. दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी. मगर कोविड केसेज़ बढ़ने के बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए कैंसिल कर दी गई है.

6) ‘मनी हाइस्ट’ की स्टॉकहोम के घर में दिखी गणेश जी की फोटो
इन दिनों सोशल मीडिया पर मनी हाइस्ट फेम एक्टर एस्थर एसीबो यानी स्टॉकहोम की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस फोटो में एस्थर के घर में गणेश जी की फोटो नज़र आ रही है. इंडियन फैंस इसलिए खुश हैं कि एस्थर भी इंडियन कल्चर को फॉलो करती हैं.

7) ED ने मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन के घर मारा छापा
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन के घर छापा मारा. बताया जा रहा है कि ED ने ये छापा उन्नी की फिल्म ‘मेपादियां’ की फंडिंग के बारे में जानने के लिए मारा है. उन्नी पलक्कड़ जिले के ओट्टापलम में रहते हैं.
8) बढ़ते कोविड केसेज की वजह से Grammy अवॉर्ड्स हुए पोस्टपोन
दुनिया का सबसे बड़ा म्यूज़िक अवॉर्ड Grammy को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. ये फैसला दुनियाभर में बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए लिया गया है. Grammy अवॉर्ड्स सेरेमनी 31 जनवरी को होने वाली थी.
9) वायरल वीडियो में मोटापे के लिए ट्रोल हुए सलमान खान
सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान डांस रिहर्सल करते हुए दिख रहे हैं. मगर लोग उन्हें फैट शेम कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस वीडियो में सलमान खान की तोंद नज़र आ रही है. वो वायरल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं-
10) टिकट की बढ़ती कीमतों पर राम गोपाल वर्मा का बयान
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म टिकट की फिक्स्ड प्राइस को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार से सवाल पूछे हैं. रामू ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि फिल्म की टिकट प्राइस की कीमत कितनी होनी चाहिए, इससे सरकार का क्या लेना देना. उन्होंने इंडस्ट्री वालों से भी इस मसले को उठाने की बात कही.
11) श्रीकांत बोला की बायोपिक में दिखेंगे राजकुमार राव
राजकुमार राव आने वाले दिनों में इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक में दिखाई देने वाले हैं. श्रीकांत ब्लाइंड थे. मगर उन्होंने इस चीज़ को कभी सपनों पर हावी नहीं होने दिया. इस फिल्म को ‘सांड की आंख’ फेम तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट करेंगे.

12) स्पाई थ्रिलर ‘बर्लिन’ में दिखेंगे अपारशक्ति और इश्वाक सिंह
अपारशक्ति खुराना और ‘पाताल लोक’ फेम एक्टर इश्वाक सिंह ‘बर्लिन’ नाम की स्पाई थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रहे हैं. ये एक साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की कहानी होगी, जिसके तार इंटेलीजेंस एजेंसियों से भी जुड़े हुए हैं. ‘बर्लिन’ को ‘क्लास ऑफ 83’ वाले अतुल सभरवाल डायरेक्ट करेंगे.
13) नादामुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा’ हॉटस्टार पर आएगी
नादामुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा’ थिएटर्स में शानदार कमाई के बाद ऑनलाइन रिलीज़ होने जा रही है. ये फैंटसी-ड्रामा 12 जनवरी को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है. ‘अखंडा’ में बालकृष्ण के साथ प्रज्ञा जैसवाल और जगतपति बाबू जैसे एक्टर्स भी नज़र आ रहे हैं.

वीडियो देखें: रवीना टंडन बताती हैं कि लिंक-अप की खबरों से परेशान कई रात वो रोते-रोते सोईं