अरे वाह, विज्ञापन हो तो ऐसा. अरे कुछ सीखो तनिष्क वालों, ऐसा होता है ज्वैलरी का विज्ञापन.. फिलहाल ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे एक ज्वैलरी ब्रैंड के ऐड पर कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. असल में इसे तनिष्क के कथित ‘लव जिहाद’ ऐड के मुकाबले ट्विटर पर उतारा गया है. विरोध के चलते तनिष्क को अपना वह विज्ञापन वापस लेना पड़ा था. कालेकर ज्वैलर्स के इस विज्ञापन के तारीफों के पुल वही बांध रहे हैं, जो कल तक तनिष्क के विज्ञापन को ‘लव जिहाद’ बता रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है माजरा.
वाह, क्या ऐड है!
दिल्ली के साउथ एमसीडी की काउंसिलर डॉ. नंदिनी शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर महाराष्ट्र के कोल्हापुर के एक ज्वैलरी ब्रैंड एच.एस. कालेकर ज्वैलर्स का विज्ञापन पोस्ट किया है. इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इसे लगभग साढ़े 17 हजार लोगों ने रीट्वीट और 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसे तनिष्क के विज्ञापन के मुकाबले सराहा जा रहा है. डॉ. नंदिनी बीजेपी नेता हैं और पेशे से होम्योपैथिक डॉक्टर हैं. उन्होंने ट्वीट किया-
तनिष्क वालो को कोल्हापुर के कालेकर ज्वेलर्स से सीखना चाहिए समाजिक सन्देश के कैसे विज्ञापन बनाने चाहिए। 🙏🏻 pic.twitter.com/bumsHRqit4
— Dr. Nandini Sharma (@DrNandiniBJP) October 18, 2020
लोग बाग-बाग हो गए
नितीश देशपांडे लिखते हैं-
हर बेटी को अब अपने अंदर की दुर्गा को जगाना होगा।🚩🚩 https://t.co/McLtp38K5G — भारद्वाज नितीश प्र देशपांडे (@NitishDeshpand7) October 19, 2020
अमन शर्मा का कहना-
देख लो तनिष्क वालों, ऐसे अपने विज्ञापन के जरिए संदेश दिया जाता है. कुछ सीखो इससे.
That’s how you convey a message through an Ad. 🙏🙏🙏🙏@TanishqJewelry learn something from this. https://t.co/BTgS9S8eyG
— Aman Singh🇮🇳 (@am4nsingh) October 19, 2020
वृक्ष लिखते हैं-
उम्मीद है तनिष्क ऐसे ही विज्ञापन बनाएगा, न कि भविष्य में नफरत फैलाने का काम करेगा.
Hope @TanishqJewelry will make such ads instead of promoting hatred in the near future. https://t.co/jTHnniD90q — Vryksh 🌱🌿🌳 (@Vryksh_project) October 19, 2020
शेफाली वैद्य ने ट्वीट किया-
अगर आपको ज्वैलरी बनानी और बेचनी है, तो केलकर ज्वैलर्स की तरह बनें, न कि तनिष्क ज्वैलर्स की तरह.
If you want to make and sell jewellery, be Kalekar Jewellers, not @TanishqJewelry! pic.twitter.com/aiHjycBku7
— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) October 19, 2020
पूर्व सीबीआई चीफ एम. नागेश्वर राव बोले-
हर बिटिया को दुर्गा बनना पड़ेगा. एक खूबसूरत संदेश! एक लोकल बिजनेस और बड़े कॉर्पोरेट का मूलभूत अंतर समझिए. लोकल बिजनेस कम्यूनिटी को सशक्त करता है, तो बड़े कॉर्पोरेट उसका शोषण करते हैं.
“हर बिटिया दुर्ग बनना पड़ेगा। ప్రతి బాలిక ఓ దుర్గాదేవి కావాలి. Every daughter should become a Durga.” A beautiful message! See the fundamental difference between Local Businesses & Big Corporates. Former empowers community whereas latter exploits.#Bycott_Tanishq@TanishqJewelry https://t.co/1FZFC6Sins — M. Nageswara Rao IPS (@MNageswarRaoIPS) October 19, 2020
क्या है तनिष्क एड का मामला
तनिष्क ने ज्वैलरी की नई रेंज एकत्वम के लिए नया वीडियो बनाया. इसमें एक मुस्लिम परिवार में एक हिंदू महिला को बहू के तौर पर दिखाया गया है. मुस्लिम परिवार अपनी बहू के लिए घर पर गोदभराई की हिंदू रिवाज का कार्यक्रम आयोजित करता है. इस पर सास-बहू में ऐसे बात होती है-
बहू- ये रस्म तो आपके घर में होती नहीं है न मां?
सास – पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न.
बस इसी बात को लेकर ट्विटर पर बवाल काटा जाने लगा. आनन-फानन में इसका बायकॉट ट्रेंड करने लगा.
इस ऐड के विरोध में जहां बॉलीवुड से कंगना रानौत उतरीं, वहीं कई सेलेब्रिटीज ने इस विज्ञापन का समर्थन भी किया. बॉलीवुड के अलावा सांसद शशि थरूर और राइटर चेतन भगत ने भी इस विज्ञापने के समर्थन में ट्वीट किया. पूरे मामले को यहां पर क्लिक करके पढ़ा जा सकता है.
वीडियो- तनिष्क बॉयकॉट से 2700 करोड़ के नुकसान वाले दावे में कितनी सच्चाई है?