अक्सर ये कहा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री सोशल मीडिया पर गाली देने वालों को फॉलो करते हैं. इनके अलावा कई बीजेपी नेता भी ट्रोल्स को फॉलो करने में शामिल है. इसके चलते बीजेपी की खिंचाई होती है. लेकिन कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है. कांग्रेस भी सोशल मीडिया पर गाली-गलौज करने वाले कई लोगों को फॉलो करती है.
किसने किया कांग्रेस के गालीबाजों का खुलासा
अजयेंद्र त्रिपाठी नाम के फेसबुक यूजर हैं. वह पलटन नाम से वेबसाइट चलाते हैं. साथ ही एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए काम भी करते हैं. उन्होंने 15 मई को एक पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने टि्वटर पर कांग्रेस के गालीबाजों को फॉलो करने के बारे में लिखा है.
मोदी जी तो 109 गालीबाजों को फॉलो करते हैं, पर कांग्रेस भी कम नही है. 64 गालीबाज आइडेंटिफाई हुए हैं अब तक जिन्हें कांग्रेस फॉलो करती है. यह संख्या अभी बढ़ेगी. देखते हैं कि कांग्रेस मोदी जी को इस मामले में हरा पाती है या नहीं. ट्यून किए रहिये मेरा ट्विटर हैंडल.
टि्वटर पर पोस्ट की पूरी लिस्ट
इसके साथ अपने ट्वीट का लिंक भी चस्पा किया. इस लिंक में उन्होंने ऐसे गालीबाजों का टि्वटर थ्रेड बनाया जिन्हें कांग्रेस फॉलो करती है. अपने थ्रेड में अजयेंद्र ने गाली वाली पोस्ट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं. साथ ही उनकी टि्वटर आईडी नंबर भी लिखा है. हालांकि 17 मई तक वे 75 कांग्रेस की ओर से फॉलो होने वाले 75 गालीबाजों की पहचान कर चुके हैं.
Congress @INCIndia कितने गालीबाजों को फ़ॉलो करती है?
Thread 👇
— Ajayendra Tripathi (@ajayendra_) May 15, 2020
देखिए ऐसे ही कुछ उदाहरण-
- एक यूजर है मैक्समेलबिन नाम से. यह खुद को कांग्रेस समर्थक और क्रिकेट फैन बताते हैं. लगातार कांग्रेस के पक्ष में ट्वीट करते हैं. लेकिन इनके बहुत सारे ट्वीट गालियों से भरे हैं.

2. सौरभ पन्नू के नाम से टि्वटर हैंडल है. लोकेशन के हिसाब से राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं. टि्वटर बायो में खुद को एमबीए, एक्स आईटी प्रोफेशनल बताते हैं.

3. हसन खान नाम से अकाउंट है. लोकेशन के हिसाब से जयपुर, राजस्थान के रहने वाले हैं. इन्होंने भी गाली-गलौज वाले कई ट्वीट कर रखे हैं.

4. अभिमन्यु त्यागी नाम से अकाउंट. खुद को मेरठ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताते हैं. गालियां देने में ये भी पीछे नहीं.

5. नाम डीके लिखा है. हैंडल के अनुसार, पूरा नाम है देव कंचन. खुद को एलएलबी गोल्ड मेडलिस्ट, एमबीए धारी और फैशन डिजाइनर बताते हैं. मगर राजनीतिक विरोधियों को गाली देने से रोक नहीं पाते.

6. 5. नाम डंडर लिखा है. साफ है कि यह उनका असली नाम नहीं है. हैंडल में भी ऐसा ही है. अपनी लोकेशन के बारे में भी नहीं बताया है.

7. नाम तरुणजीत सिंह. लोकेशन में दिल्ली दर्ज है. खुद को युवा कांग्रेस का पूर्व उपाध्यक्ष और जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चे का चेयरमैन बताते हैं.

8. अमीन शेख. लोकेशन में पुणे और नई दि्ल्ली लिखा है. खुद को कांग्रेस से जुड़ा हुआ बताते हैं.

9. अनम सुल्तान खान. लोकेशन में खुद के महनर, बिहार का दर्ज करा रखा है. अपने बायों में खुद को यूथ कांग्रेस बिहार के महासचिव बताते हैं. साथ ही मीडिया इंचार्ज के पद पर भी रह चुके हैं.

10. रमीजखानजी एन राठोर. खुद को गुजरात कांग्रेस का सदस्य बताते हैं. प्रियंका गांधी के साथ फोटो लगाई हुई है. सोशल मीडिया पर कई लोगों को मां-बहन की गालियां दे रखी हैं.

11. शानु त्रिपाठी. खुद को पूर्वी उत्तर प्रदेश में युवा कांग्रेस का सदस्य बताते हैं.

12.जीशान अली पाशा. अमरोहा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. खुद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बताते हैं. साथ ही परिचय में यूपी एनएसयूआई का पूर्व उपाध्यक्ष होने की जानकारी भी देते हैं. कहते हैं कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, इसलिए उन्हें कांग्रेस फॉलो करती है.

13. निखिल वत्स. लोकेशन के अनुसार, नोएडा में रहते हैं. टि्वटर पर परिचय में शहर मुख्य संगठक, हापुड़ कांग्रेस सेवादल लिखा है.

14. अमित अग्रवाल. जलेसर, एटा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. परिचय में प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय किसान यूनियन और
संस्थापक सदस्य श्री गंगेस्वर स्वर्गाश्रम एवम् गौशाला समिति लिखा है.

ये ट्विटर पर गालीबाज़ यूजर्स के चंद उदाहरण हैं जिन्हें कांग्रेस फॉलो करती हैं.
Video: सोशल मीडिया के गालीबाज़ों के लिए वसीम बरेलवी ने जो कहा वो ज़रूर देखें