कंगना और दिलजीत. ट्विटर की जनता गवाह है, जब भी दोनों ट्विटर पर सामने आते हैं तो कुछ बड़ा ही धमाका होता है. आज फिर हुआ. दरअसल, अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने कल रात प्रोटेस्ट कर रहे किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया. जिसके बाद ‘ब्रोक दी इंटरनेट’ वाला सीन हो गया. लोग रिहाना को ट्रोल भी कर रहे थे. अपने देश से मतलब रखने को कह रहे थे. वहीं, कुछ उनका शुक्रिया अदा कर रहे थे.
इन्हीं शुक्रिया अदा करने वालों में दिलजीत भी थे. इतने इंप्रेस हुए कि रिहाना के ऊपर गाना बना डाला. उसी की अनाउंसमेंट के लिए ट्वीट किया. जिसपर जवाब आया कंगना का. लिखती हैं,
इसको भी अपने दो रुपए बनाने हैं, ये सब कबसे प्लान हो रहा है? कम से कम एक महीना तो लगता है वीडियो बनाने में और अनाउंसमेंट करने में. और ये लिब्रु चाहते हैं, हम ये मान लें कि ये सब ऑर्गेनिक है.
Isko bhi apne 2 rupees banane hain, yeh sab kabse plan ho raha hai ?One month toh minimum lagega to prep for video and announcement, and libru want us to believe it’s all organic ha ha #Indiatogether #IndiaAgainstPropoganda https://t.co/WvxxRr4T1F
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
दिलजीत का भी जवाब आया. लिखा,
दो रुपए. अपनी वाली जॉब मुझे मत बता. गाना तो हम आधे घंटे में बना लेते हैं. तेरे ऊपर बनाने का मन नहीं करता, वरना दो ही मिनट लगेंगे बस. हर जगह तुझे बोलना होता है. जा यार बोर मत कर. काम कर अपना.
2 Rupees Apne Wali Job Mainu Na Das.. Gana Tan half An Hour Ch Bana Lene An Asi.. Tere te Banaun Nu Jee Ni Karda Mint tan 2 Hee Lagne an.. HAR JAGHA TU BOLNA HUNDA.. Ja Yaar Bore Na Kar .. Kam Kar Apna .. https://t.co/jWOIOkoRoE — DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 3, 2021
कंगना कहां मानने वाली थीं. जवाब दिया,
मेरा एक ही काम है, देशभक्ति. वही करती हूं सारा दिन. मैं तो वही करूंगी लेकिन तुझे तेरा काम नहीं करने दूंगी खालिस्तानी.
Mera ek he kaam jai Desh Bhakti … wahi karti hoon sara din.. main toh wahi karungi lekin tera kaam tujhe nahin karne dungi Khalistani… https://t.co/NsU5DzXCiG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
फिर आया दिलजीत का ट्वीट,
ये कोई तुकबंदी है तेरी. ना कोई सिर, ना कोई पैर. रब बनने की कोशिश मत कर. कह रही है कि मैं नहीं करने दूंगी. आखिर तू है कौन यार. तेरी कोई बात नहीं कर रहा.
Ley Koi Tukk Banndi aa Teri … Na Koi Ser Na Pair .. Rab Ni Banida Hunda.. Main Nahi Karne Dungi Tu Kon an Yaar… Dhakke Naal Hee aa Vadh Di an.. Ja Yaar .. Teri Koi Gal Ni Kar RIHA .. https://t.co/MX4hwmKZPS — DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 3, 2021
कंगना ने फिर लिखा,
तेरी कैनाडा गैंग कुछ भी नहीं कर पाएगी. खालिस्तान सिर्फ तुम लोगों के दिमाग की खाली जगह का नाम रहेगा. हम इस देश के टुकड़े नहीं होने देंगे. कर लो जितने चाहे दंगे और स्ट्राइक्स.
Teri Canada gang kuch bhi kar payegi … Khalistan sirf tum logon ke dimaag ka jo empty space hai uska naam rahega, hum iss desh ke tukde nahin hone denge, karlo jitne chahe dangge aur strikes #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/sXkXMRMtxl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
दिलजीत ने इस ट्वीट पर जवाब दिया,
तेरे अकेले का नहीं है ये देश. क्या हो गया तुझे? देश सब का है भाई. होश में आ. इंडिया हमारा भी है भाई. तू जा यार, बोर मत कर.
Oh Tera Kalli Da Ni Haiga DESH … Ki Ho Geya Tainu …? Kiney Bulekha Pa Ta Tainu … ? DESH SAREYA DA BHAI… Hosh KAR Hosh … INDIA SADA V AA BHAI… ✊ TU JA YAAR.. BORE NA KAR … https://t.co/FyBkcM2h87 — DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 3, 2021
फिर आई कंगना की बारी. लिखा,
देश सिर्फ भारतीयों का है, खालिस्तानियों का नहीं. बोल कि तू खालिस्तानी नहीं है. प्रोटेस्ट में शामिल होने वाले कट्टरपंथी खालिस्तानी ग्रुप्स की निंदा कर. अगर तू ये कह देता है तो मैं तुरंत माफी मांग लूंगी और मान लूंगी कि तू एक देशभक्त है. जल्दी बताओ, मैं इंतज़ार कर रही हूं.
Desh sirf Bhartiyon ka hai, Khalistanion ka nahin, bol tu Khalistani nahin hai, please say you condemn fringe groups such as Khalistanis participating in protests. If you say this I will apologise and consider you a true patriot. Please say I am waiting #IndiaTogether https://t.co/toq3j4lPxD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
दिलजीत ने ज़्यादा इंतज़ार नहीं करवाया. फौरन जवाब दिया,
भाई हम भारत के साथ हैं. जो भी गलत कर रहा है उससे सरकार निपटेगी. ये उनका काम है. तू या मैं थोड़े डिसाइड करेंगे. मैंने देखा है कि तू एक ही बात के पीछे पड़ जाती है, मानती ही नहीं. जा यार, बहुत बोर करती है तू.
Asi Bhai BHARAT DE NAAL AN.. Jo V Koi Galat Kar RIHA oh Gov. look Out Karugi.. Oh Ona Da Kam An.. Tu Te Mai Thodo decide Kara Ge .. Mai Dekheya Tu Gilla Peen Pa Leni an Gal Da .. Teri Gal Mukdi ni.. Ja Yaar.. Baut Bore Kardi an Tu.. https://t.co/MpxWF50fdx — DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 3, 2021
कंगना का रिप्लाई आया,
मुझे पता था तू कभी नहीं बोलेगा कि तू खालिस्तानी नहीं है. अब सच सबके सामने है. भेड़ की खाल में भेड़िए. जय हिंद.
Mujhe pata tha tu kabhi nahin bolega ki tu Khalistani nahi hai, this is for everyone to see, bhed ki khaal mein bhediye… Jai Hind https://t.co/Zby730IOoP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
अब बल्ला आया दिलजीत के पास. लिखा,
ये चाहती है कि कोई बंदा सारा दिन बस इसी से उलझा रहे. हम भारतीय हैं, तू अकेली नहीं है भारतीय. अपना जवाब खुद ही बना के अपने आप में खुश हो जाती है. सर्टिफिकेट लेती मत घूमा कर कि तू अकेली ही देशभक्त है.
Ley …Eh Chaundi aa Bai Banda Ede Naal Sara Din Lagga Rahe Asi BHARTI AN Tu Kalli Ni Bharti.. Apna Answer Aap Hee Bana Ke Khush Ho JANDI aa Avey Na Certificate Chaki Fireya Kar Ke Kali Tu Hee Desh Bhakt an.. Wolf Jaee Na Hove Tan https://t.co/3iqkQWL0MQ — DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 3, 2021
फिर दिलजीत ने लास्ट एंड फाइनल टाइप एक ट्वीट किया,
आज के बाद मैं तेरा कोई जवाब नहीं दूंगा, क्यूंकि तुझे ट्वीट-ट्वीट खेलने का स्वाद लग गया है. सामने वाले को 100 काम होते हैं. वैसे भी कोई तुक नहीं बनती तेरी बातों की. सामने वाला चाहे तुझसे कितना ही उलझता रहे. और तुझे जवाब देने की जरूरत भी क्या है. तू क्या कहीं की टीचर है?
@KanganaTeam – Aj Ton Baad Mai Tera Koi Jawab Ni Dena.. Kion Ke Tainu Pey Geya Sawad Tweet Tweet Khedan Da..
Bande nu 100 Kam Hunde aa ..
Vaise v Koi Tukk Ni Banda Terian Gallan Da..
Banda Kina Chir Matha Maar Lau Tere Naal.
Nale Tainu Koi Ans. Deve..Tu Mastarni Laggi an?
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 3, 2021
इसके बाद मैं तुझे जवाब नहीं दूंगा. ऐसा सिर्फ दिलजीत ने कहा था, कंगना ने नहीं. दिलजीत के ट्वीट पर रिप्लाई किया,
चल ठीक है. सिर्फ बोल दे कि तू खालिस्तानी नहीं है, क्यूं इतनी बातें घुमा रहा है? बस बोल दे, क्यूं नहीं बोल सकता? सारा डिस्कशन खत्म हो जाएगा, मेरा डाउट भी क्लियर हो जाएगा. प्लीज़ बोल दे.
Chal theek hai, sirf bol de tu Khalistani nahin hai, kyun itna baatein ghuma raha hai ? Bol de simply … kyun nahin bol sakta ? Sara discussion close ho jayega mera doubt bhi clear ho jayega. Please say … https://t.co/LkjI70fbd4 — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
खबर लिखे जाने तक तो दिलजीत का कोई जवाब नहीं आया. अगर आएगा, तो आपको पता लग ही जाएगा. क्यूंकि फिर से ‘ब्रोक दी इंटरनेट’ टाइप सीन हो जाएगा.
वीडियो: पॉप स्टार रिहाना ने किसान प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट किया, तो लोगों ने कहा- बॉलीवुड शर्म करो!