वो साल 2014 था. देश में आम चुनाव होने वाले थे. बिसात बिछी हुई थी. गेम शुरू था. सब अपने हिसाब से चालें चल रहे थे. उसी चाल का एक हिस्सा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्योंकि यहां कुछ भी शिफ्ट डिलीट नहीं होता. ये फोटो देखो और वो वक्त याद करो.

अब बजट आ चुका है. सरकार बचे हुए किसानों की आमदनी दुगनी करेगी. मिडिल क्लास को अपना ध्यान खुद रखने की सलाह दे चुकी है. बम्बू मिशन भी आ रहा है. लेकिन वो साल दूसरा था ये साल दूसरा है. इस हेडलाइन में ‘!’ वाला निशान भी लगा था. सारा खेल इस निशान का था. जैसे आपके सामने कोई बात बोलते हुए आंख मार देता है. आप समझ जाते हो कि अगला मजाक कर रहा है. ये ! वही आंख दबाना था. मजाक था जो पब्लिक समझी नहीं. ट्विटर पर ROFLGandhi ने डाल रखा था तो फोटो हमको मिल गई. इसमें एक और चीज नोटिसकरणीय थी. विजन डाकूमेंट नितिन गडकरी को दिया गया था. अब गडकरी जी विजन डाकूमेंट लेकर बजट स्पीच के दौरान दूसरे टाइप के सपनों में खोए हुए हैं.

अब वित्तमंत्री जी की डिमांड भी देख लीजिए. ये चाहते हैं कि 5 लाख तक की इनकम जो है वो टैक्स से बाहर हो. लेकिन इसमें तारीख मिसप्रिंट हो गई है.

एक ये वीडियो बड़ा मस्त था. सरकार आपसे कैसे टैक्स लेगी इसको आसान शब्दों में समझाया गया है.
Arun jaitly explaining BUDGET to the public like this pic.twitter.com/6EmEbWE2hp
— Rofl Modi (@licensedtodream) February 2, 2018
बस एक लास्ट चीज. जो पब्लिक ने सोचा और जो जेटली जी ने दिया.

ये भी पढ़ें:
अरुण जेटली की पत्नी ने बजट को 10 में 10 क्यों नहीं दिए?
पीएम मोदी और अरुण जेटली ने इस बजट में अब तक का सबसे बड़ा शिगूफा छोड़ा है!