देश-दुनिया के फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. आइए बताते हैं क्या हैं दिन की बड़ी खबरें-
1) ऑस्कर 2022 ने शॉर्टलिस्ट जारी की
21 दिसंबर को ऑस्कर 2022 ने 10 कैटेगरीज़ की शॉर्टलिस्ट जारी की है. इसमें बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म जैसी चर्चित कैटेगरी भी शामिल है. इंडिया की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री ‘कूलंगल’ अवॉर्ड जीतने की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में सुष्मित घोष की ‘राइटिंग विद फायर’ ने अपनी जगह बचाई हुई है. यानी ऑस्कर 2022 में भारत की उम्मीदें अभी ज़िंदा हैं.

2) दिल्ली में रणवीर की ’83’ हुई टैक्स फ्री
कबीर खान की रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. मगर फिल्म के रिव्यूज़ आने शुरू हो चुके हैं. और उन्हीं के आधार पर दिल्ली सरकार ने रिलीज़ से पहले ही फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है.
3) समांथा को कही भद्दी बातें, करारा जवाब मिला
एक ट्विटर यूज़र ने एक्ट्रेस समांथा को ‘डिवोर्स्ड सेकंड हैंड आइटम’ कहा. साथ ही उन पर ये इल्ज़ाम लगाया कि उन्होंने एक्स-हस्बैंड नागा चैतन्य से 50 करोड़ रुपए ठग लिए. कमराली दुकानदार नाम के इस यूज़र को जवाब देते हुए समांथा ने लिखा- God bless your soul.

4) ‘अतरंगी रे’ में सारा की कास्टिंग से परेशान थे धनुष
कॉफी शॉट्स विद करण के हालिया एपिसोड में धनुष ने बताया कि वो ‘अतरंगी रे’ में सारा की कास्टिंग से कन्विंस्ड नहीं थे. उन्होंने डायरेक्टर आनंद एल. राय से सारा के काम के बारे में पूछा. आनंद ने धनुष को बताया कि रिंकू के किरदार में उन्हें जो चाहिए, वो चीज़ उन्हें सारा में दिखती है. तब जाकर धनुष संतुष्ट हुए.

5) श्रीदेवी सी दिखने वाली लड़की हुई वायरल
दीपाली चौधरी नाम की एक लड़की है. वो इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी की नकल करती हैं. अचानक से उनके वीडियोज़ वायरल होने लगे. क्योंकि लोगों को लगा कि हूबहू श्रीवेदी जैसी दिखती हैं. साथ ही लोग कमेंट बॉक्स में उनके एक्टिंग टैलेंट की भी तारीफ करते नहीं थक रहे.
6) ‘गणपत’ की शूटिंग में टाइगर की आंख हुई घायल
टाइगर श्रॉफ इन दिनों विकास बहल डायरेक्टेड फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो पोस्ट की. इसमें उनकी एक आंख काली दिख रही है. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उनके साथ एक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनकी आंख घायल हो गई.

7) अमिताभ-अजय की फिल्म के प्रोड्यूसर गिरफ्तार
मुंबई पुलिस की EOW यानी इकॉनॉमिक ऑफेंसेज़ विंग ने पराग सांघवी नाम के फिल्म प्रोड्यूसर को फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने पराग को 25 दिसंबर तक EOW की कस्टडी में भेज दिया है. पराग ‘अब तक छप्पन’, ‘गोलमाल- फन अनलिमिटेड’ और ‘सरकार’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं.
8) ‘राउडी राठौड़ 2’ की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं विजयेंद्र प्रसाद
2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘राउडी राठौड़’ का सीक्वल बनने जा रहा है. इस बात की कंफर्मेशन दी है, फिल्म के राइटर के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने. ‘बाहुबली’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में लिख चुके विजयेंद्र प्रसाद ने मिड-डे से कहा कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें ‘राउडी राठौड़ 2’ की स्क्रिप्ट लिखने के लिए अप्रोच किया था. वो स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर चुके हैं.
9) रितेश ने बताया राखी उनकी लीगल पत्नी नहीं
राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस 15 से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो और राखी लीगली हस्बैंड-वाइफ नहीं हैं. वो अपनी पहली पत्नी से डिवोर्स लेने के बाद ऑफिशियली राखी से शादी करेंगे. उन्होंने कहा- ”हम लोगों ने इश्वर को साक्षी मानकर एक-दूसरे को पति-पत्नी स्वीकार किया. हम लोगों ने कोर्ट मैरेज अभी की नहीं है.”

10) ओरिजिनल इंडियन टीम ने अब तक नहीं देखी 83
कबीर खान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए रिसेंट इंटरव्यू में बताया कि ओरिजिनल 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम ने अब तक उनकी फिल्म नहीं देखी है. वो लोग चाहते हैं कि फिल्म की रिलीज़ के बाद पूरी टीम एक साथ बैठकर ये फिल्म देखें. ’83’ 24 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
11) सलमान की ‘अंतिम’ अब ऑनलाइन आएगी
आयुष शर्मा और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘अंतिम’ 24 दिसंबर को ऑनलाइन रिलीज़ होने जा रही है. ये फिल्म ज़ी5 पर रिलीज़ होगी. इसी दिन अक्षय कुमार की ‘अतरंगी रे’ डिज़्नी+हॉटस्टार और मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
12) कल आएगा प्रभास की ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर
प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर 23 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को एक्टर नवीन पॉलिशेट्टी होस्ट करेंगे. फिल्म का टीज़र और एक गाना पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है. ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी, 2022 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
13) हॉलीवुड फिल्म ‘डेथ ऑन द नील’ का ट्रेलर आया
केनेथ ब्राना की फिल्म ‘डेथ ऑन द नील’ का ट्रेलर आ चुका है. ये एक मर्डर मिस्ट्री है, जो कि अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के नॉवल पर बेस्ड है. इस फिल्म में गल गडोट, टॉम बेटमैन, आर्मी हैमर, एमा मैके और रोज़ लेस्ली के साथ इंडिया के अली फज़ल भी काम कर रहे हैं. ये फिल्म 11 फरवरी, 2022 को रिलीज़ होनी है. फिल्म का ट्रेलर यहां देखें:
14) ‘पुष्पा’ के लिए अक्षय ने अल्लू अर्जुन को दी बधाई
अक्षय कुमार ने एक ट्वीट करते हुए अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ की सफलता पर उन्हें कॉन्ग्रैचुलेट किया. अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस फिल्म की सफलता फिल्म इंडस्ट्री की एक और बड़ी जीत है. वो जल्द ही इस फिल्म को देखने की फिराक़ में हैं.

15) सुकेश और जैकलीन की कहानी पर बनेगी सीरीज़
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस की कहानी पर एक ओटीटी प्रोड्यूसर फिल्म या सीरीज़ बनाना चाहते हैं. नाम न बताने की शर्त पर इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रोड्यूसर ने बताया कि इस कहानी में काफी मसाला है, जिस पर आसानी से फिल्म, सीरीज़ या डॉक्यूमेंट्री बनाई जा सकती है. उन नामों की भी चर्चा हो रही है, जो इस सीरीज़ में जैकलीन और सुकेश का रोल करेंगे. हालांकि जो भी सीरीज़ या फिल्म बनेगी, वो इस पूरी घटना का फिक्शनल अकाउंट होगी.
16) रणवीर और शाहिद के बाद कार्तिक बनेंगे क्रिकेटर?
पिछले दिनों कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वो सफेद जर्सी पहने बल्ला थामे क्रीज़ पर खड़े नज़र आ रहे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- कमिंग सून. यानी कुछ आ रहा है. इससे लोगों ने ये अटकलें लगानी शुरू कर दी कि ‘जर्सी’ और ’83’ के बाद कार्तिक भी एक क्रिकेट फिल्म में काम कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता.
वीडियो देखें: कबीर खान ने सलमान के ‘बजरंगी भाईजान 2’ अनाउंसमेंट पर बड़ा सवाल उठा दिया