भारत ने ऑस्ट्रेलिआई टीम को पछाड़ कर विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बना लीहै. बीते सेमीफाइनल मैच में सेंचुरी जड़ने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने एक लम्बा सफरतय किया है. नेशनल टीम से खेलना एक बात है. उस टीम से ड्रॉप होकर फिर वापसी करना,कोई साधारण बात नहीं है. जेमिमा के ऐतिहासिक सफर के बारे में जानने के लिए देखिएवीडियो.