बिहार में लंबे समय से महिला वोटरों को नीतीश कुमार की सबसे बड़ी ताकत माना जाताहै. इसी ताकत को तोड़ने का प्रयास तेजस्वी यादव कर रहे हैं. महिला केंद्रित फैसलोंने महिला मतदाताओं के बीच नीतीश कुमार के लिए एक वफादार समर्थन आधार बनाने में काफीमदद की है. तेजस्वी ने कौन सा 'कन्फ्यूजन' वाला दांव चला है? क्या यह मोदी-नीतीश परभारी पड़ेगा? जानने के लिए राजधानी का यह वीडियो देखें.