अक्सर महिलाएं अपने ब्रेस्ट में हो रहे शुरुआती बदलावों को नज़रअंदाज़ कर देती हैं.कई बार शर्म और झिझक के चलते डॉक्टर को नहीं दिखातीं. इससे बीमारी बढ़ जाती है.ब्रेस्ट कैंसर इलाज मुश्किल हो जाता है. दि लल्लनटॉप की खास सीरीज़ 'शुरुआत हर मोडपर' के दूसरे एपिसोड में ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े ज़रूरी संकेतों और लक्षणों पर बातकरेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि ब्रेस्ट में पड़ी गांठ कैंसर की है, ये कैसे पताचलेगा? अगर ब्रेस्ट छूने पर गर्म लग रहा है, उसकी स्किन लाल पड़ गई है तो इसका क्यामतलब है? निप्पल में किस तरह के बदलाव ब्रेस्ट कैंसर की तरफ़ इशारा करते हैं? और,क्या ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों में ब्रेस्ट में दर्द होना शामिल है? कई औरज़रूरी बातें भी समझेंगे. देखें वीडियो.