Hrithik Roshan उन एक्टर्स में गिने जाते हैं, जो बेहद गिनी-चुनी फिल्में करते हैं.वैसे तो ऋतिक ऑलरेडी सुपरस्टार हैं. मगर उनकी पोजिशन आज और मजबूत होती, अगरउन्होंने दो फिल्में रिजेक्ट न की होतीं. वो फिल्में हैं Dil Chahta Hai और 3Idiots. बाद में इन दोनों फिल्मों में Aamir Khan ने काम किया. इन फिल्मों को आमिरके सबसे बेहतरीन कामों में गिना जाता है. अब ऋतिक ने इन दोनों फिल्मों को छोड़ने परअफसोस जताया है. हाल ही में ऋतिक रोशन श्रीलंका में अपनी फिल्म 'वॉर 2' का प्रमोशनकर रहे थे. इस इवेंट में उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्हें किसी फिल्म को रिजेक्टकरने का अफसोस होता है. जवाब में ऋतिक ने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.