कानपुर में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने गंगा जी की बाढ़ कोसौभाग्य से जोड़ा. उन्होने कहा,“गंगा मैया गंगा पुत्रों के पैर धोने आती है तोव्यक्ति सीधा स्वर्ग जाता है.” खैर यह तो मंत्री जी का बयान है. लेकिन पिछले हफ्तेसे ही बाढ़ की ऐसी इतनी ही वीभत्स तस्वीरें यूपी और बिहार से आ रही हैं. पूरी खबरके लिए देखिए वीडियो.