सुप्रीम कोर्ट में अवारा कुत्तों से जुड़े मामलों पर 13 जनवरी को फिर सुनवाई हुई.इस दौरान कोर्ट ने पूछा कि एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) नियम यानी नसबंदी और टीकारण केबाद डॉग्स को छोड़ने के लिए कहा गया था. मगर ऐसा हो क्यों नहीं रहा है? कोर्ट ने येभी सवाल उठाया कि 'स्ट्रीट डॉग्स' आखिर हैं कौन? उनकी परिभाषा क्या है? कोर्ट ने औरक्या कहा? जानने के लिए देखें वीडियो.