2023 में कनाडा के टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 400 किलो सोना गायब होगया था. बताया गया कि कनाडा पुलिस ने इस चोरी के कुल 10 आरोपी बनाए हैं और इनआरोपियों को पकड़ने के लिए प्रोजेक्ट 24K लॉन्च किया गया. अब इस मामले में पुलिस ने12 जनवरी को 8वें आरोपी अर्सलान चौधरी को गिरफ्तार किया है. मगर 180 करोड़ रुपये केसोने की चोरी के मामले में भारत का क्यों नाम आया? जानने के लिए देखें वीडियो.