24 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने एक आदेश में मजनू का टीला में बिना अनुमति किएगए निर्माण को अवैध बताते हुए DDA को जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. कोर्टके आदेश के बाद लल्लनटॉप की टीम उत्तर दिल्ली के मजनू का टीला पहुंची. वीडियो मेंदेखिए कि आदेश के बाद वहां क्या बदला? लोग क्या कह रहे हैं? कैफे-रेस्तरां का क्याकहना है?