‘गोलमाल’ देश की बेस्ट कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइज में से एक है. अब इस फ्रैंचाइज कोआगे बढ़ाते हुए रोहित शेट्टी और अजय देवगन ‘गोलमाल 5’ पर भी जल्द काम शुरू करनेवाले हैं. इसके लिए रोहित मुंबई की फिल्म सिटी में ही एक बड़ा सेट बना रहे हैं. मगरप्रशासन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया है. इसकी वजह है झील और मगरमच्छ. देखिएवीडियो.