लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनावलड़ रहे हैं. हालांकि, वह राजद में नहीं हैं. लल्लनटॉप के रिपोर्टर सिद्धांत औरराशिद भी महुआ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और लोगों से बातचीत की. महुआ विधानसभाक्षेत्र के बच्चों ने रंगदार, बालू माफिया और गुंडा बनने की बात क्यों कही? जाननेके लिए पूरा वीडियो देखें.