सोशल लिस्ट में आज बात तनु रावत की. इन्फ्लूएंसर तनु रावत इन दिनों चर्चा का विषयहैं. कारण है कुछ वीडियोज़. तनु ने इंस्टाग्राम पर कुछ डांस वीडियोज़ अपलोड किए,जिससे हिंदूवादी नेता नाराज़ हो गए. उनका आरोप है कि ऋषिकेश में इस तरह के डांसवीडियोज़ बनाकर हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है.