बिहार चुनाव में लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी चुनावी मैदान में हैं. मैथिली भारतीयजनता पार्टी की ओर से अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. पार्टी ज्वाइनकरने के बाद ही इनका नाम कई विवादों से जुड़ गया, जिसमें पाग, जींस और मीट का नामशामिल है. मैथिली ने इन विवादों पर लल्लनटॉप के रिपोर्टर पंकज झा से बातचीत की. इनविवादों पर मैथिली ने क्या कहा? किस बात पर मांफी मांगने से इंकार कर दिया? जाननेके लिए पूरा वीडियो देखें.