दिल्ली में वसंत कुंज में मौजूद एक आश्रम के प्रमुख चैतन्यानंद सरस्वती(Chaitanyananda Saraswati) के खिलाफ छात्राओं के यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कियाहै. श्री पीए मुरली (प्रशासक, श्री श्रृंगेरी मठ) ने वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशनमें शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच के दौरान, 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए,जिनमें से 17 ने छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया. क्या है पूरा मामला? जानने केलिए वीडियो देखिए.