राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले में एक स्वयंभू गौरक्षक समूह ने शेरू सुसादिया परगौ-तस्करी के शक में बेरहमी से हमला किया. शिकायत के अनुसार, शेरू और उसका साथीमोहसिन डोल लाम्बिया पशु मेले से लौट रहे थे, तभी इन लोगों ने उनका रास्ता रोकलिया, उन पर बेरहमी से हमला किया और 36,000 रुपये भी छीन लिए. मोहसिन तो बच निकला,लेकिन शेरू ने तीन दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया. पूरा मामले जानने के लिएवीडियो देखें.