उत्तर प्रदेश विधानसभा की ओर से युवा संसद का आयोजन किया गया. इस सभा में कई युवाओंने हिस्सा लिया. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा में प्रयागराज के 12वीं कक्षा के छात्रअर्जुन पांडे रहे. उन्होंने भारत के संविधान के बारे में भाषण दिया और बताया कि यहदूसरे देशों के संविधान से कितना अलग है. उनका भाषण अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोके तौर पर काफी शेयर किया जा रहा है. उनका पूरा भाषण सुनने के लिए अभी पूरा वीडियोदेखें.