कर्नाटक की गोकर्ण गुफा से एक रशियन महिला और उसके दो बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. महिला बिजनेस वीजा पर भारत आई थी. जिसकी अवधि 8 साल पहले ही खत्म हो चुकी है. महिला ने बताया कि वह हिंदू धर्म और अध्यात्म से प्रभावित होकर गोवा से गोकर्ण पहुंची थी. महिला की पहचान 40 साल की मोही के तौर पर हुई है. वह लगभग दो हफ्तों से रामतीर्थ पहाड़ियों की एक प्राकृतिक गुफा में रह रही थी. महिला के साथ उसकी दो बेटियां, प्रेया (6) और अमा (4) भी थीं. महिला ने गुफा के अंदर ही एक साधारण-सा घर बना रखा था. जो घने जंगलों से घिरा हुआ था. देखें वीडियो.