शिकागो यूनिवर्सिटी ने वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक 2025 नाम की एक रिपोर्ट जारी कीहै. जिसके मुताबिक, दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. अगर दिल्ली में प्रदूषणकी यही स्थिति रही, तो दिल्लीवासियों की औसत उम्र 8 वर्ष कम हो सकती है. इस प्रदूषणका कारण क्या है और इसका लोगों पर किस तरह प्रभाव पड़ता है? यह जानने के लिए पूरावीडियो देखिए.