इंदौर के MY अस्पताल के एनआईसीयू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में दो नवजातशिशुओं के हाथ चूहों ने कुतर दिए. दोनों को दो-तीन दिन पहले जन्म के तुरंत बादएनआईसीयू में शिफ्ट किया गया था. रविवार को जब नवजात को चूहे ने काटा, तो डॉक्टरोंने उसका इलाज शुरू कर दिया. सोमवार को दूसरी घटना के बाद स्टाफ ने वरिष्ठों कोसूचना दी. क्या है पूरी घटना, जानने के लिए देखें वीडियो.