मिंटा देवी का नाम बिहार की वोटर लिस्ट में है और उनकी उम्र 124 साल दर्ज है, और वोपहली बार वोट डाल रही हैं. संसद में इंडिया ब्लॉक के सफ़ेद टी-शर्ट वाले विरोधप्रदर्शन से लेकर राहुल गांधी के आरोपों, बीजेपी के पलटवार और पूरे साइलेंटइनविज़िबल रिगिंग (SIR) विवाद पर क्या हो रहा है, जानने के लिए देखें पूरी रिपोर्ट.