बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस एक जोड़ेके साथ बदसलूकी करती और उन्हें जबरन पुलिस वैन में धकेलती हुई दिखाई दे रही है.अनुराधा कुमारी नाम की महिला का आरोप है कि उसके पेट में लात मारी गई, गाली-गलौज कीगई और गोली मारने की धमकी भी दी गई. यह घटना तब भड़क उठी जब खबरों में बताया गया कियह घटना एक नियमित वाहन जांच के दौरान शुरू हुई. एसएचओ ने कथित तौर पर राहगीरों कोधमकाया और घटना का वीडियो बनाने का विरोध किया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआई अनुजकुमार को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. राजद और भाजपा दोनों कीराजनीतिक प्रतिक्रिया जानने के लिए पूरी रिपोर्ट देखें.