पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी आखिरकार समझौते के लिए तैयार दिखरहे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी से जुड़े मसले सॉल्व करने मेंइंट्रेस्ट दिखाया है. एक इंटरव्यू में बात करते हुए मोहसिन ने कहा कि PCB ऐसा फैसलाकरने को तैयार है, जिससे टूर्नामेंट आसानी से हो सके. मोहसिन की बातों से अंदाजालगाया जा रहा है कि वो अब हाइब्रिड मॉडल पर मान जाएंगे. मोहसिन ने ये भी कहा कि PCBऐसा समाधान चाहती है, जो आने वाले टूर्नामेंट्स पर भी असर डालेगा. पूरी ख़बर जाननेके लिए वीडियो देखिए.