हरियाणा के भिवानी में हुई एक मौत ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. 19 साल कीमनीषा की हत्या बेहद खौफनाक तरीके से की गई और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ गुस्साबढ़ता जा रहा है. उसकी गुमशुदगी की शिकायत को नज़रअंदाज़ करने से लेकर शुरुआत मेंउसे ज़हर निगलने से हुई मौत बताने तक, कई गंभीर आरोप हैं. लल्लनटॉप टीम यह जानने केलिए ज़मीन पर पहुंची कि 11 अगस्त को असल में क्या हुआ था? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.