उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ पुलिसवाले कथित तौर पर एक लाश को ठिकाने लगाते दिखे.CCTV फुटेज में एक सब-इंस्पेक्टर, एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड ये काम करते नजर आए.जब ये मामला खुला तो पुलिस ने क्या कार्रवाई की? यह लाश किसकी थी, जिसे पुलिसवालेफेंक रहे थे? उन्होंने लाश को कहां फेंका? CCTV कैमरे में क्या-कुछ कैद हुआ? जाननेके लिए पूरा वीडियो देखें.