TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरीमस्जिद के नाम से एक नई मस्जिद की नींव रखी. सऊदी अरब से आए दो काजियों की मौजूदगीमें इस मस्जिद का शिलन्यास हुआ. बंगाल में बन रही इस बाबरी मस्जिद को लेकर हुमायूंकबीर के खूब चर्चे हो रहे हैं. कांग्रेस से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले हुमायूं काBJP से क्या कनेक्शन है? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.