सूरजपुर की एक अदालत ने नोएडा में Lamborghini दुर्घटना में शामिल ड्राइवर दीपक कोज़मानत दे दी है. यह फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब पुलिस इस घटना की जांच कर रहीहै. दीपक के वकील मयंक पचौरी ने ज़मानत के फ़ैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि अदालतने एक ज़मानत के साथ ज़मानत दी है और दो दिनों के भीतर दूसरे ज़मानत की आवश्यकताहै. क्या है पूरी अपडेट, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.