बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन की मच अवेटेड एक्शन-क्रीचर फिल्म 'रामरी'की शूटिंग दिसंबर से शुरू होने वाली थी. कथित रूप से नेटफ्लिक्स ने इस प्रोजेक्ट कोबंद कर दिया है. इस फिल्म को अजय देवगन ही प्रोड्यूस करने वाले थे. 'रामरी' कीशूटिंग क्यों बंद हुई? नेटफ्लिक्स ने इसका क्या कारण बताया? पूरा मामला जानने केलिए वीडियो देखें.