उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया. जब हाल ही में SDMके पद पर तैनात IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही प्रदर्शनकारी वकीलों के सामने कानपकड़कर उठक-बैठक करते नजर आए. मामला सामने के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेउनका तबादला राजस्व परिषद में कर दिया है. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए पूरावीडियो देखिए.