1 सितंबर को हुई भारी बारिश ने गुरुग्राम को थम सा दिया और पूरे शहर में भीषणट्रैफिक जाम लग गया. "मिलेनियम सिटी" के नाम से मशहूर गुरुग्राम में कुछ ही घंटोंमें 100 मिमी से ज़्यादा बारिश के बाद जलभराव और अफ़रा-तफ़री मच गई. गाड़ियों काजाम कई किलोमीटर लंबा था. क्या स्थिति थी गुरुग्राम में, जानने के लिए देखेंवीडियो.