कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर "वोट चोरी" का आरोप लगाया और मतदातासूची में दोहराए गए नामों और मकान संख्या 0 जैसे विचित्र मामलों पर सवाल उठाए. अब,मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पलटवार करते हुए बताया है कि बिहार और अन्यराज्यों में लाखों मतदाताओं के मकान संख्या के रूप में शून्य क्यों है, और दोहरावका मतलब हमेशा धोखाधड़ी क्यों नहीं होता. पुलों के नीचे रहने वाले लोगों से लेकरलैंपपोस्ट के पास रहने वाले लोगों तक, चुनाव आयोग ने अपनी विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) प्रक्रिया का बचाव किया है. क्या बताया चुनाव आयोग ने, जानने के लिए पूरीरिपोर्ट देखें।