सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है किएगोज (Eggoz) ब्रांड के अंडों में AOZ नाम का एक प्रतिबंधित और कैंसर पैदा करनेवाला केमिकल पाया गया है. इस दावे के बाद लोगों के मन में डर बैठ गया है कि क्यारोज़ का नाश्ता सेहत के लिए ख़तरा बन गया है? हमने इस वायरल दावे की पूरी पड़ताल कीहै. हकीकत जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.